स्वां, सिरसा और मिंडवां नदियों पर जल्द बने बांध

श्रीआनंदपुर साहिब। पंजाब विधानसभा के स्पीकर राणा केपी सिंह ने नई दिल्ली में जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत के साथ मुलाकात की और उनसे स्वां, सिरसा और मिंडवां नदियों पर बांध बनाने के लिए अपील की। गौरतलब है कि इन नदियों पर बांध न होने के कारण इस साल मानसून के दौरान रूपनगर जिला के अलावा राज्य के अन्य हिस्सों में भारी नुकसान हुआ था। इन तीनों नदियों पर तुरंत बांध बनाने की जरूरत पर जोर देते हुए स्पीकर ने कहा कि यह मौसमी नदियां सतलुज दरिया में मिल जाती हैं और जब भी भारी बारिश पड़ती है तो इनमें पानी का बहाव अधिक जाता है, जिस कारण रूपनगर, लुधियाना, एसबीएस नगर, जालंधर, मोगा, तरनतारन और फिरोजपुर जिलों के अलावा हिमाचल प्रदेश के ऊना और बिलासपुर जिलों के लाखों लोग प्रभावित होते हैं। श्री शेखावत ने भरोसा दिया कि इस क्षेत्र खास तौर पर रूपनगर के लोगों को राहत प्रदान करने के लिए इस प्रस्ताव को प्राथमिकता के आधार पर विचारा जाएगा।