स्वारघाट बस अड्डे के लिए अभी करना होगा इंतजार

By: Nov 23rd, 2019 12:20 am

दोनों पार्टियां सेंक रहीं राजनीतिक रोटियां, नशेडि़यों-आवारा पशुओं ने डाला डेरा

स्वारघाट निर्माण कार्य पूरा होने के बावजूद अभी तक स्वारघाट बस अड्डे के उद्घाटन के लिए शुभ मुहूर्त नहीं निकल पा रहा है। हालांकि उद्घाटन के लिए यह भवन तैयार है, लेकिन इसके उद्घाटन का इंतजार लंबा खिंच रहा है, जिस कारण यात्रियों को इसका लाभ नहीं मिल पा रहा। ऐसे में अभी बस अड्डे के शुभारंभ के लिए लंबा समय लग सकता है। साल 2007 से स्वारघाट बस अड्ड का शुरू हुआ सियासी सफर अभी तक खत्म नहीं हो रहा है। दोनों पार्टियां स्वारघाट बस अड्डे पर अपनी राजनीतिक रोटियां सेंकती आ रही है। इस बस अड्डे का 2007 में शिलान्यास हुआ था, जबकि बस अड्डे का निर्माण कार्य सात साल बाद 2014 में शुरू हुआ था और पांच साल बाद 2019 में इसका निर्माण कार्य पूरा हो रहा रहा है। अब जब बस अड्डा बनकर तैयार हो चुका है, तो इसका उद्घाटन लटकाया जा रहा है। बस अड्डा लगभग बनकर तैयार हो चुका है, लेकिन अभी तक इसके उद्घाटन का शुभ मुहूर्त नहीं निकल पाया है। यह बस अड्डा आजकल नशेडि़यों के लिए सुरक्षित स्थान और आवारा पशुओं की शरणस्थली बन गया है। वहीं, बस अड्डे के अंदर गंदगी का साम्राज्य फैला हुआ है। बस अड्डे के अंदर शौचालयों, सीढि़यों, कमरों और बाहर कूड़ा-कर्कट, शराब की खाली बोतलें, पशुओं का गोबर व लोगों द्वारा बस अड्डे के अंदर की गई शौच केंद्र सरकार के स्वच्छता अभियान को भी ग्रहण लगा रहे हैं। बस अड्डे में शौच, गोबर और कूड़े की दुर्गंध इतनी ज्यादा है कि लोगों को मुंह पर रुमाल रखकर गुजरना पड़ता है। थोड़ी देर बैठना तो दूर की बात है। पिछले  दो सालों से बस अड्डे में  सफेदी नहीं हुई है, वहीं लोगों ने रेहड़ी-फड़ी लगाकर बस अड्डे पर अतिक्रमण करना भी शुरू कर दिया है। बस अड्डे के बाहर इतनी ज्यादा गंदगी फैली है कि पता ही नहीं चलता कि इसमें टाइलें लगी हुई है, वहीं उद्घाटन से पहले ही यहां बस, ट्रक, टैक्सियां व निजी वाहन खड़े होने शुरू हो गए हैं। यही नहीं, शरारती तत्त्वों ने बस अड्डे की टाइल, फर्श, खिड़कियों, दरवाजें व बिजली की वायरिंग को नुकसान पहुंचाना शुरू कर दिया है। पूर्व बीडीसी चेयरमैन एवं  वरिष्ठ नागरिक राममूर्ति धर्माणी, समाजसेवी तिलक राज ठाकुर, चमन लाल, ओम प्रकाश, भाग सिंह, अश्वनी, विजय कुमार, रामपाल व रूप लाल सहित अन्य ने प्रदेश सरकार से शीघ्र अतिशीघ्र बस अड्डे का उद्घाटन करने का आग्रह किया है, ताकि स्थानीय जनता, यात्रियों व बस चालकों को समस्याओं का सामना न करना पड़े।

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App