हत्या करने वाले 24 घंटे में दबोचे

By: Nov 16th, 2019 12:02 am

रामपुरा थाना पुलिस ने काबू किए ट्रांसपोर्टर पर गोली चलाने वाले आरोपी

पंचकूला –रामपुरा थाना क्षेत्र के गांव हरिनगर निवासी एक ट्रांसपोर्टर पर गोली चलाते हुए जानलेवा हमला करने वाले तीनों आरोपियों को 24 घंटे के भीतर रामपुरा थाना पुलिस ने सीआइए रेवाडी की मदद से गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों की पहचान हरिनगर निवासी अनिल उर्फ कमांडो व हरविंद्र उर्फ  सोनू तथा कुतुबपुर निवासी महेश के रूप में हुई है। इस मामले की जानकारी देते हुए एसआई बिरेंद्र तीनों आरोपी अपराधिक प्रवृति के हैं। हाल ही कुछ दिन पूर्व सीआइए रेवाड़ी टीम ने आरोपी अनिल उर्फ कमांडों को उसके अन्य साथियों को स्मैक व अवैध हथियार सहित गिरफ्तार किया था। उसके बाद से ही आरोपी अनिल उर्फ कमांडों हरिनगर निवासी कृष्ण कुमार ट्रांसपोर्टर से रंजिश रख रहा था। 13 नवंबर को आरोपी अनिल जेल से बाहर आया था। 13 नवंबर की रात करीब 9 बजे ही आरोपी अनिल ने फोन कर ट्रांसपोर्टर कृष्ण कुमार को फोन किया और बात करने के लिए अपने प्लॉट में बुलाया था। कृष्ण कुमार अपनी पत्नी के साथ जैसे ही आरोपी के प्लॉट में पहुंचा, तो वहां पर पहले से ही हरिनगर निवासी अनिल उर्फ कमांडों, हरविंद्र उर्फ सोनू व कुतुबपुर निवासी महेश मौजूद थे। अनिल ट्रांसपोर्टर कृष्ण को देखते ही तैश में आ गया और उसने पिस्टल निकाल कर आरोपी हरविंद्र दी और कृष्ण को पुलिस का मुखबिर बताते हुए उसे गोली मारने को कहा। हरविंद्र उर्फ  सोनू ने हत्या करने की नीयत से कृष्ण पर गोली चला दी। जो गोली कृष्ण के कान के पास लगी और वह उसी समय जमीन पर गिर पडा। इसी दौरान आरोपी महेश ने हरविंद्र से कहा कि इस पर और गोली चला अभी यह जिंदा है। इसी दौरान कृष्ण की पत्नी के शोर मचाने पर उसके परिवार के लोगों को मौके पर आता देख सभी आरोपी धमकी देते हुए फरार हो गए। घायल कृष्ण कुमार को उपचार के लिए ट्रामा सेंटर में पहुंचाया गया। पुलिस ने कृष्ण की शिकायत पर आरोपियों के खिलाफ हत्या का प्रयास व आर्म्स एक्ट सहित विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर 24 घंटे के भीतर आरोपियों को गिरफ्तार बड़ी सफलता हासिल की है। गिरफ्तार किए गए आरोपियों को शुक्रवार अदालत में पेश कर दो दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App