हनीप्रीत सहित सभी पर आरोप तय

By: Nov 21st, 2019 12:03 am

पंचकूला हिंसा मामले में सभी आरोपियों पर चलेगा केस, अगली सुनवाई 13 दिसंबर को

पंचकूला – पंचकूला हिंसा मामले में सभी आरोपियों पर आरोप तय किए गए हैं। प्राप्त जानकारी के अनुसार सभी आरोपियों पर पंचकूला सीजेएम रोहित वत्स की कोर्ट ने विभिन्न धाराओं के तहत लगाए आरोप तय किए। जेल में बंद हनीप्रीत सहित सभी आरोपियों पर आईपीसी की धारा 145, 146, 150, 151, 152, 153 और 120बी और इनमें से चार आरोपियों पर इन धाराओं के साथ-साथ आईपीसी की धारा 216 के तहत आरोप तय किए हैं। डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत सिंह की सबसे बड़ी राजदार हनीप्रीत सहित सभी आरोपियों पर पंचकूला हिंसा मामले में बुधवार को सुनवाई हुई। सभी आरोपियों को पंचकूला कोर्ट में पेश किया गया, जिसके चलते मामले की सुनवाई में सीजेएम कोर्ट द्वारा सभी आरोपियों पर आरोप तय किए गए। बताया जा रहा है कि मामले की अगली सुनवाई 13 दिसंबर को होगी। हनीप्रीत पंचकूला दंगों के मामले में दर्ज एफआईआर नंबर 345 के तहत सीजेएम कोर्ट रोहित वत्स की कोर्ट में हुई पेश। ज्ञात रहे कि 25 अगस्त, 2017 को पंचकूला में हुए दंगों के मामले में  कोर्ट में हुई सुनवाई, जिसके चलते राम रहीम की सबसे बड़ी राजदार और अन्य लोगों पर आरोप तय हुए हैं। गौरतलब है कि हनीप्रीत के खिलाफ  एफआईआर नंबर 345 में  आईपीसी की धारा 121, 121ए, 216, 145, 150, 151, 152, 153 और 120बी के तहत है अन्य आरोपियों पर मामला दर्ज है। हनीप्रीत साध्वी यौन शोषण मामले में डेरा प्रमुख गुरमीत राम रहीम को दोषी करार दिए जाने के बाद पंचकूला में हिंसा भड़काने की आरोपी है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App