हफ्ते में सुधारो सफाई व्यवस्था

सुजानपुर में एसडीएम ने दिए निर्देश, हालात न सुधरने पर ठेकेदार का कांट्रेक्ट करो रद्द

सुजानपुर –सुजानपुर शहर की सफाई व्यवस्था को सही किया जाए, अगर एक सप्ताह के भीतर व्यवस्था सही नहीं हुई, तो जिस ठेकेदार को सफाई का जिम्मा दिया गया है, उसका कांटेक्ट रद्द कर दिया जाएगा। यह निर्देश सुजानपुर उपमंडल अधिकारी शिल्पी बेकटा ने शुक्रवार को नगर परिषद कार्यालय में आयोजित बैठक में विशेष रूप से उपस्थिति दर्ज करवाते हुए कही। बैठक की अध्यक्षता नगर परिषद अध्यक्ष अशोक मेहरा द्वारा की गई। इस मौके पर नगर परिषद अधिकारी संजय कुमार के साथ-साथ वार्ड पार्षद मौजूद रहे। बैठक में विकास कार्यों पर चर्चा करते हुए अधिकारी ने निर्देश दिए कि विकास कार्य आबंटित किए गए हैं और ठेकेदार वह कार्य लगाने में आनाकानी कर रहे हैं। दिलचस्पी नहीं दिखा रहे हैं, उन सभी के ठेके रद्द कर दिए जाएं। कानूनी कार्रवाई के तहत नोटिस जारी करें। सुजानपुर मैदान की सुंदरता पर अधिकारी ने कहा कि सुजानपुर मैदान को संवारना और शहर को साफ-सुंदर बनाना उनका प्रथम उद्देश्य है। मैदान की सुरक्षा के लिए कमेटी का गठन किया जा रहा है, जिसमें लोगों को जोड़ा जाएगा। इसके लिए नगर परिषद और सुजानपुर प्रशासन ने 200 रुपए मासिक शुल्क, 2000 रुपए वार्षिक और 20000 रुपए आजीवन शुल्क निर्धारित किया है। इस शुल्क की अदायगी के बाद सुजानपुर चौगान बचाओ कमेटी के सदस्य बन सकते हैं। सुजानपुर प्रशासन की ओर से कमेटी में शामिल होने वालों को विशेष दर्जा दिया जाएगा। इसके लिए नियम एवं शर्तें लागू की गई हंै। अधिकारी ने कहा कि शहर में जो पक्के खोखे बनाए जाने हैं, एक सर्वे के दौरान पता चला है कि शहर में करीब 40 ऐसे खोखाधारक हैं, जिन्हें लाइसेंस प्राप्त हंै। ऐसे में नगर परिषद लाइसेंसधारकों को ही खोखे बनाकर देगी। इसके अलावा किसी को खोखे नहीं दिए जाएंगे। इसके लिए कवायद युद्ध स्तर पर चली है। ड्राफ्टिंग का काम लगभग पूरा हो चुका है, कार्य शीघ्र शुरू होगा। इस मौके पर अधिकारी ने शहर की समस्याओं, जिसमें सुजानपुर के वार्ड नंबर दो संपर्क मार्ग का कार्य युद्ध स्तर पर करने के निर्देश दिए और वार्ड नंबर एक के मुख्य संपर्क मार्ग को नए सिरे से बनाने के निर्देश दिए। अधिकारी ने नगर परिषद को कहा कि जिस गली, जिस रास्ते, जिस संपर्क मार्ग में सिंचाई एवं जनस्वास्थ्य विभाग ने गलत तरीके से सीवर चेंबर बनाए हैं, उन्हें सही करने के लिए विभाग को नोटिस देकर अवगत करें और टाइमिंग के साथ उन्हें कार्य करने को कहें, ताकि शहर को समतल कर एक समान रास्ते बनाए जा सकें। इस मौके पर नगर परिषद उपाध्यक्ष कमलेश कुमारी, वार्ड पार्षद दीप कुमार, अनिता कुमारी, रेनु गुप्ता, ज्योति शर्मा, जगपाल जग्गी के साथ-साथ नगर परिषद कर्मी मौजूद रहे।