हमीरपुर में आधा दर्जन कबाडि़यों के कंडे जब्त

By: Nov 14th, 2019 12:25 am

सड़क किनारे खुले में कबाड़ फेंकने पर नगर परिषद ने की कार्रवाई

हमीरपुर-शहर की सुंदरता को ग्रहण लगा रहे कबाडि़यों पर नगर परिषद ने शिकंजा कस दिया है। बुधवार को औचक निरीक्षण के जरिए शहर के आधा दर्जन कबाडि़यों के कंडे (मापतोल) जब्त किए गए हैं, जबकि अन्य कबाडि़यों को भी सुधार करने के निर्देश दिए गए हैं, ताकि वह विभाग की कार्रवाई से बच सकें। बता दें कि नगर परिषद के कर्मचारियों ने एसडीएम हमीरपुर के निर्देशानुसार बुधवार को वार्ड नंबर एक, वार्ड नंबर सात और वार्ड नंबर 11 में सड़क किनारे खुले में फेंके गए कबाड़ को लेकर यह कार्रवाई की है। नगर परिषद के सफाई प्रभारी राजेंद्र शर्मा की अगुवाई में टीम ने तीनों वार्डों में छह कबाडि़यों के कंडे अपने कब्जे में लिए हैं, क्योंकि सभी कबाडि़यों ने कबाड़ को सड़क किनारे खुले में फेंक रखा था, जिससे शहर की सुंदरता को ग्रहण लग रहा था। इसके अलावा सभी कबाडि़यों ने अपने लाइसेंस कई वर्षों से रेन्यू नहीं किए थे, जोकि हर वर्ष रेन्यू किए जाते हैं। यही हाल पहचान पत्र का था। ऐसे में सभी कबाडि़यों को अपनी लाइसेंस व पहचान पत्र रेन्यू करने के निर्देश दिए गए हैं। बताया जा रहा है कि यह सभी कबाडि़ए यूपी के रहने वाले हैं, जोकि शहर का कबाड़ इत्यादि इकट्ठा करके सड़क किनारे खुले में फैंक रहे थे, जोकि शहर की सुंदरता को बिगाड़ रहे थे। नगर परिषद ने सभी कबाडि़यों को स त निर्देश दिए हैं कि जहां भी कबाड़ फैंका हुआ है, उस स्थान को टिन या पर्दे लगाकर जल्द से जल्द ढक दिया जाए, ताकि आने-जाने वालों को कबाड़ दिखाई न दे, नहीं तो उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

कबाड़ को ढक कर न रखने पर होगी कार्रवाई

वार्ड नंबर सात के कबाड़ी ने अपने कबाड़ को चारों तरफ से टिन लगाकर ढक दिया है, ताकि आने-जाने वाले लोगों को कबाड़ दिखाई न दे, लेकिन शहर के अन्य कबाडि़ए कबाड़ को पर्दे में नहीं रख रहे हैं। ऐसे में उक्त कबाडि़यों पर भी कार्रवाई हो सकती है। शहर में डेढ़ दर्जन से अधिक कबाडि़ए बताए जा रहे हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App