हमीरपुर में नॉन खाने के बाद चार युवकों की बिगड़ी तबीयत

By: Nov 23rd, 2019 12:20 am

प्लेट में निकली पुडि़या; जहर होने का अंदेशा, शिकायत पर केस दर्ज

 हमीरपुर-बस स्टैंड हमीरपुर के नजदीक एक दुकान पर तंदूरी नॉन खाने से चार युवकों की तबीयत बिगड़ गई। नॉन की प्लेट में युवक को एक पुडि़या मिली। इसे खोलकर देखा तो इसमें जहरीला पदार्थ होने की आशंका जताई गई। हालात नाजुक होता देख चारों को मेडिकल कालेज हमीरपुर में भर्ती करवाया गया। यहां चारों का उपचार चल रहा है। तीन युवक बाहरी राज्य के बताए जा रहे हैं जबकि एक हमीरपुर का ही है। ये लोग मजदूरी का काम करते हैं। पुलिस ने पीडि़त युवकों की शिकायत पर दुकानदार के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। वहीं, जानकारी मिलने के उपरांत खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम भी अब मामले की जांच करेगी। जानकारी के अनुसार चार दोस्त शहर के नजदीक ही कहीं मजदूरी का काम करते थे। शुक्रवार सुबह नाश्ता करने के लिए सभी हमीरपुर बस अड्डा के नजदीक एक दुकान पर चले गए। यहां इन्होंने तंदूरी नॉन आर्डर किया। नॉन व छोल्ले खाते समय एक युवक की प्लेट में कपड़े में बंदी एक पुडि़या मिली। पुडि़या देखकर सभी दंग रह गए, जब इसे खोलकर देखा तो इसके बीच में कुछ पदार्थ निकला। उन्हें आशंका हुई कि कहीं यह जहर तो नहीं। कुछ ही देर बाद चारों की तबीयत खराब हो गई। आशंका जताई जा रही है कि कहीं अनाज में डालने वाली जहरीली दवाई खाने में गलती से न डल गई हो। चारों को समय रहते अस्पताल पहुंचा दिया गया। यहां उनके शरीर में पहुंचे जहर को चिकित्सकों ने बाहर निकाल दिया। अगर यह पुडि़या खाने की प्लेट में नहीं आती तो बड़ी घटना घट सकती थी। मेडिकल कालेज हमीरपुर के कैजुअल्टी विभाग में तैनात डाक्टर अर्शी कंबल का कहना है कि चारों युवकों को एडमिट कर लिया गया है। उपचार के बाद युवकों की हालत स्थिर है।

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App