हमीरपुर में 265 उपभोक्ता डिफाल्टर

By: Nov 13th, 2019 12:20 am

बिजली बोर्ड के दस लाख पर मारी कुंडली, रिकवरी के लिए कटेंगे कनेक्शन

हमीरपुर बिजली बोर्ड ने 265 उपभोक्ताओं को डिफाल्टर घोषित कर दिया है। इनमें पास विद्युत बोर्ड के दस लाख रुपए फंसे हुए हैं। लाखों रुपए की रिकवरी के लिए बिजली बोर्ड अब डिफाल्टरों के बिजली कनेक्शन काट देगा। विद्युत कनेक्शन काटने के बाद उपभोक्ताओं को विद्युत बहाल करवाने के लिए 250 रुपए पेनेलिटी के रूप में भरने होंगे। बिना पेनेलिटी व बकाया राशि का भुगतान किए विद्युत कनेक्शन बहाल नहीं किए जाएंगे। बिजली बोर्ड ने डिफाल्टरों की सूची कार्रवाई के लिए संबंधित कनिष्ठ अभियंताओं को सौंप दी है। चरणबद्ध तरीके से सभी डिफाल्टरों के बिजली कनेक्शन काट दिए जाएंगे। हरेक के पास बिजली बोर्ड के चार से पांच हजार रुपए फंसे हुए हैं।दो से तीन महीने से ये लोग अपने बिजली बिलों का भुगतान नहीं कर रहे। बताया जा रहा है कि इनमें करीब दो दर्जन लोगों के स्थायी कनेक्शन काटने की तैयारी हो गई है। ये उपभोक्ता काफी समय से गायब हैं। घरों में ताले जड़कर कहीं चले गए हैं तथा विद्युत बिलों का भुगतान नहीं कर रहे। बता दें कि विद्युत बोर्ड हर माह बिजली के बिल उपभोक्ताओं को दे रहा है। सैकड़ों उपभोक्ता ऐसे हैं जो बोर्ड को बिलों की राशि का भुगतान नहीं कर रहे। कई बार सूचना सार्वजनिक करने के उपरांत भी उनके कान पर जूं तक नहीं रेंग रही। अब बिजली बोर्ड ने उनके बिजली कनेक्शन काटने का मन बना लिया है। विद्युत कनेक्शन कटने के बाद उन्हें पनैल्टी सहित बकाया राशि का भुगतान करना होगा। पनैल्टी के रूप में उनसे 250 रुपए वसूले जाएंगे। जाहिर है कि सरकार ने पनैल्टी की राशि 40 रुपए से बढ़ाकर सीधे 250 रुपए कर दी है। बिजली बोर्ड की माने तो उनके पास दस लाख रुपए फंसे हैं। इनमें दो दर्जन के करीब ऐसे उपभोक्ता हैं जो कई महीनों से बिजली बिलों का भुगतान नहीं कर रहे। उनके घरों पर ताले लगे हुए हैं। इन लोगों के परमानेंट कनेक्शन काट दिए जाएंगे। नए सिरे से कनेक्शन लेने के लिए उन्हें सारी औपचारिकताएं नए सिरे से पूरी करनी होंगी। हालांकि कनेक्शन लेने से पहले इनसे वकाया राशि वूसल की जाएगी। इसके बाद ही इन्हें नया मीटर कनेक्शन दिया जाएगा।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App