हमीरपुर में 834 अभ्यर्थियों ने दिया टेट

हमीरपुर हमीरपुर में मंगलवार को 834 अभ्यर्थियों ने टेट की परीक्षा दी। बाते चलें कि प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड की ओर से करवाए गए टेट में 22,828 अभ्यर्थियों को कॉल लेटर जारी किए गए थे। प्रदेश के विभिन्न जिलों में मंगलवार को यह परीक्षा आयोजित करवाई गई। पूरे प्रदेश में परीक्षा के लिए 96 केंद्र स्थापित किए गए थे। टीजीटी आर्ट्स की अध्यापक पात्रता परीक्षा टेट सुबह दस से दोपहर 12ः30 बजे तक ली गई। परीक्षा में हजारों अभ्यर्थियों ने भाग लिया, जबकि शाम को टीजीटी मेडिकल टेट की परीक्षा में प्रदेश भर के 6058 अभ्यर्थियों को कॉल लेटर जारी किए गए थे, इसके लिए 45 परीक्षा केंद्र स्थापित किए थे, जहां पर यह परीक्षा दो से शाम साढ़े चार बजे तक आयोजित की गई। अगर हमीरपुर जिला में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बाल की बात की जाए, तो यहां पर सुबह के सत्र में टीजीटी आर्ट्स के लिए एक परीक्षा केंद्र बनाया गया था। जहां पर 500 अभ्यर्थियों को कॉल लेटर भेजे गए थे। परीक्षा में 42 अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे, जबकि शाम को टीजीटी मेडिकल टेट की परीक्षा में 403 अभ्यर्थियों में से 27 अभ्यर्थियों ने परीक्षा में रुचि नहीं दिखाई। बता दें कि प्रदेश में टेट की मान्यता सात वर्ष रखी गई है। परीक्षा केंद्र में कई अभ्यर्थी ऐसे भी मौजूद थे, जिन्होंने टेट पहले ही क्वालिफाई कर लिया है, लेकिन उसकी मान्यता खत्म होने जा रही है। इसलिए उन्हें दोबारा टेट पास करना होगा, क्योंकि टेट क्वालिफाई अभ्यर्थी ही कमीशन की परीक्षा में फाइट कर सकते हैं। ऐसे में टेट की परीक्षा को लेकर अभ्यर्थियों में खासा उत्साह देखने को मिला।