हमीरपुर शहर में फुटपाथ का काम शुरू

By: Nov 19th, 2019 12:20 am

नादौन चौक से सत्या कांप्लेक्स तक लोगों को आने-जाने की मिलेगी सुविधा

हमीरपुर –नादौन चौक हमीरपुर से लेकर सत्या कांप्लैक्स तक फुटपाथ का कार्य शुरू हो गया है। पीडब्ल्यूडी ने सड़क किनारे का अवैध निर्माण उखाड़ दिया है, ताकि शहर मंे जल्द से जल्द फुटपाथ का निर्माण किया जा सके।  बता दें कि पीडब्ल्यूडी ने नादौन चौक हमीरपुर से सत्या काम्प्लैक्स तक का अवैध निर्माण हटा दिया है, ताकि लोगों को जल्द से जल्द फुटपाथ की सुविधा मिल सके। सूत्रों की मानें तो पीडब्ल्यूडी ने दुकानदारों को 15 दिनों के अंदर फुटपाथ बनाने का आश्वासन दिया है, ताकि लोगों को फुटपाथ की जल्द से जल्द सुविधा मिल सके। गौर रहे कि पीडब्ल्यूडी ने नादौन चौक हमीरपुर से लेकर देवपाल चौक तक पहले फुटपाथ का निर्माण करवाया था। अब नादौन चौक से लेकर सत्या कांप्लैक्स तक फुटपाथ का निर्माण किया जा रहा है, ताकि लोग सड़क किनारे आराम से आ-जा सकें। पीडब्ल्यूडी ने हथली पुल से लेकर पक्काभरो बाइपास तक सड़क के दोनों ओर पीली लाइन लगाई जा रही है, ताकि लोग सड़क पर आराम से आ-जा सकें।  शहर में पीली लाइन लाने का दौर जारी है। सोमवार को भी शहर में कर्मचारी पीली लाइन लगाते देखे गए। वहीं पीडब्ल्यूडी के सहायक अभियंता देवराज भाटिया ने बताया कि शहर में नादौन चौक हमीरपुर से सत्या कांप्लेक्स तक फुटपाथ बनाया जा रहा है।  इसके लिए काम चल रहा है। फुटपाथ का कार्य जल्द से जल्द किया जाएगा।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App