हमीर उत्सव में हाफ मैराथन

By: Nov 2nd, 2019 12:20 am

प्रशासन बना रहा प्लान, विजेता को 50 हजार से एक लाख तक मिलेगा इनाम

हमीरपुर –राज्य स्तरीय हमीरपुर उत्सव पर भले ही आर्थिक संकट का साया मंडरा रहा हो, लेकिन प्रशासन इस बार फिट इंडिया अभियान के तहत इसमें खेलों को भी शामिल करने का प्लान तैयार कर रहा है। ऐसा माना जा रहा है कि कल्चर नाइट में जहां लाखों रुपए खर्च हो जाते हैं वहीं, खेलों के आयोजन से एक तो खर्च में कमी आएगी दूसरा युवाओं के फिट इंडिया अभियान को हिट करने में मददगार होगी। ऐसा माना जा रहा है कि अगर प्रशासन इस तरह की पहल करता है तो यह एक अच्छी शुरुआत होगी। जानकारी मिली है कि हमीरपुर उत्सव के दौरान जिला प्रशासन हमीरपुर से सुजानपुर चौगान तक लगभग 24 किलोमीटर लंबी दूरी वाली हाफ मैराथन का आयोजन कर सकता है। हालांकि अभी तक इसे फाइनल नहीं किया गया है लेकिन ऐसी प्लानिंग प्रशासन की ओर से करवाए जाने की सूचना है। दिलचस्प बात यह बताई जा रही है कि इस मैराथन के विजेता को 50 हजार से एक लाख रुपए तक नकद पुरस्कार प्रशासन की ओर से दिया जा सकता है। इसके अलावा अन्य खेल गतिविधियां भी हमीर उत्सव के दौरान करवाई जा सकती हैं। बता दें कि हमीर उत्सव की डेट अभी तक फाइनल नहीं हुई है। पैसों की कमी भी इसकी एक बड़ी वजह बताई जा रही है। सूत्रों की मानें तो हमीर उत्सव के दौरान 40 लाख रुपए तक का आर्थिक बोझ प्रशासन पर रहता है।

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App