हरियाणा में कम हो रहा अपराध

By: Nov 17th, 2019 12:02 am

2019 में क्राइम में 6.2 प्रतिशत की गिरावट, अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक ने दी जानकारी

पंचकूला –हरियाणा में बेहतर पुलिसिंग से क्राइम की रफ्तार लगातार घट रही है। साल 2019 के प्रथम दस माह के दौरान गत वर्ष इसी अवधि की तुलना में अपराध के ग्राफ में 6.2 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई है। जहां अपहरण की वारदाते 15.74 प्रतिशत घटी हैं। वहीं, हत्या के प्रयास की घटनाओं में भी 11.22 प्रतिशत की कमी आई है। अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (कानून एवं व्यवस्था) नवदीप सिंह विर्क ने यह जानकारी देते हुए बताया कि जनवरी से अक्तूबर 2019 के बीच हत्या का प्रयासए अपहरण, डकैती, हमला, मारपीट, दंगे, चोरी व सड़क दुर्घटना आदि की घटनाओं के कुल 47,275 मामले दर्ज किए गए, जबकि 2018 में इसी अवधि के दौरान यह आंकडा 50406 था।

यह रहा दस महीनों का आंकड़ा

्रअपराध में कमी के आंकड़ों को सांझा करते हुएए श्री विर्क ने बताया कि इस वर्ष प्रथम दस माह में हत्या के प्रयास के मामलों की संख्या पिछले वर्ष के 846 से कम होकर 751 रहीं, जबकि अपहरण के मामलों की संख्या 4078 से घटकर 3436 दर्ज की गई। इस दौरान, दंगों और मारपीट जैसे अपराध में भी गिरावट देखी गई। 2019 में दर्ज 4617 मामलों की तुलना में अक्तूबर 2018 तक 4756 मामले दर्ज हुए। इसको देख कर लगता है मानो अब हरियाणा में क्राइम कम हो रहे हैं।

डीजीपी की देखरेख में हो रहा काम

श्री विर्क ने कहा कि डीजीपी मनोज यादव की देखरेख में हरियाणा पुलिस अपराध और अपराधियों का पता लगाकर उनपर नकेल कसने के लिए ठोस कदम उठा रही है। अपराध का ग्राफ  लगातार घट रहा है और हमारी पुलिस टीमें प्रभावी ढंग से राज्य में संगठित और अन्य अपराधों पर अंकुश लगाने के लिए काम कर रही हैं।

 

 

 

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App