हर जिला में बड़े प्रोजेक्ट से बदलेगी आर्थिकी

By: Nov 9th, 2019 12:03 am

केंद्रीय वित्त और कारपोरेट मामलों के राज्य मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर के बोल

धर्मशाला  – अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम धर्मशाला की तरह हर जिला में एक-एक बड़ा प्रोजेक्ट लगा दिया जाए, तो छोटे-छोटे दर्जनों प्रोजेक्ट खिंचे चले आते हैं। धर्मशाला में इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम बनने के बाद एयर क्नेक्टिविटी, होटल कारोबार सहित अन्य विभिन्न क्षेत्रोे में निवेश बढ़ा है। ये शब्द केंद्रीय वित्त और कारपोरेट मामलों के राज्य मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर ने ग्लोवल इन्वेस्टर मीट के दौरान कहे। उन्होंने इन्वेस्टर मीट के सफल आयोजन के लिए मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर को बधाई देते हुए कहा कि यह प्रयास राज्य की अर्थव्यवस्था और सामाजिक, आर्थिक परिदृश्य को बदलने में सहायक होगा। वहीं भारतीय उद्योग परिसंघ नेशनल पार्टनर के महानिदेशक चंद्रजीत बनर्जी ने कहा कि हिमाचल प्रदेश में देश के प्रमुख औद्योगिक केंद्र के रूप में उभरने की अपार संभावनाएं हैं। उधर, हीरो समूह के अध्यक्ष राहुल मुंजाल ने कहा कि मुख्यमंत्री के कुशल नेतृत्व में प्रदेश ने नए उद्योगों की स्थापना और मौजूदा इकाइयों के विस्तार के लिए एक ठोस नींव रखी है। वर्धमान समूह के अध्यक्ष सचिन जैन ने भी इस अवसर पर अपने विचार रखे। वहीं संपर्क फाउंडेशन के संस्थापक अध्यक्ष विनीत नायर ने कहा कि वर्तमान में फाउंडेशन देश के छह राज्यों के 76 हजार स्कूलों में संपर्क स्मार्टशाला चला रहा है। इस अवसर पर मुख्यमंत्री की पत्नी डा. साधना ठाकुर, विधानसभा अध्यक्ष डा. राजीव बिंदल, मंत्रीगण, मुख्य सचेतक नरेंद्र बरागटा, प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सतपाल सत्ती, सांसद किशन कपूर, रामस्वरूप शर्मा और सुरेश कश्यप, विधायकगण विभिन्न बोर्ड और निगम के अध्यक्ष और उपाध्यक्ष, अध्यक्ष सीआईआई हिमाचल हरीश अग्रवाल, अतिरिक्त मुख्य सचिव, सचिव, विभागों के प्रमुख और राज्य सरकार के अन्य वरिष्ठ अधिकारी इस अवसर पर उपस्थित थे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App