हर माह लें राशन नहीं तो बंद होगा कार्ड

By: Nov 9th, 2019 12:20 am

मंडी में 4488 राशनकार्ड धारकाें ने छह माह से नहीं लिया राशन, विभाग राशन कार्ड बंद करने की तेयारी में

मंडी –मंडी जिला के 4488 राशन कार्ड धारकांे ने पिछले छह महींने से राशन का कोटा नहीं लिया है। ये राशन कार्ड धारक विभाग के डिपुओं पर राशन लेने नहीं पहुंचे हैं। ऐसे राशन कार्ड विभाग ने अब बंद करने की तैयारी कर ली है। यही नहीं, विभाग के अधिकारियांे का यह भी कहना है कि निकट भविष्य कोई राशन कार्ड धारक छह महीनंे तक राशन नहीं लेता है तो ऐसे राशन कार्ड को बंद कर दिया जाएगा। खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्त मामले विभाग ने जिला मंडी के सभी राशनकार्ड धारकों को अपील की है कि वे अपने डिजिटल राशन कार्ड पर अपना राशन का कोटा हर माह लें। जिला नियंत्रक, खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले लक्ष्मण सिंह कनेट ने बताया कि जिला में वर्तमान में कुल 306669 राशनकार्ड धारक हैं, जिन्हें 783 उचित मूल्य की दुकानों के माध्यम से राशन वितरित किया जा रहा है। कुल 4488 राशन कार्ड ऐसे हैं, जिनमें पिछले छह माह से भी अधिक समय से कोई भी राशन नहीं लिया गया है। ऐसे राशन कार्डों को निकट भविष्य में विभाग द्वारा ब्लॉक कर दिया जाएगा। उन्होंने सभी राशन कार्ड धारकों से आग्रह किया कि जिन्होंने अपने राशन कार्ड अभी तक आधार से लिंक नहीं करवाए हैं, वह उन्हें भी 31 दिसंबर, 2019 से पहले पहले अवश्य लिंक करवाएं । इससे सार्वजनिक वितरण प्रणाली में और अधिक पारदर्शिता आएगी एवं आपके हिस्से का राशन कोई और व्यक्ति नहीं ले पाएगा। किसी भी असुविधा से बचने के लिए आप अपने डिजिटल राशनकार्ड  पर राशन अवश्य लें। किसी भी प्रकार की जानकारी के लिए आप विभाग के कार्यालय के दूरभाष न बर 01905-222197 पर संपर्क कर सकते हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App