हां! भज्जी से सामने को डरता था

By: Nov 14th, 2019 12:06 am

पूर्व आस्ट्रेलियाई ओपनर गिलक्रिस्ट ने भारतीय फिरकी गेंदबाज को माना कठिनतम प्रतिद्वंद्वी

मेलबोर्न – आस्ट्रेलिया के महान क्रिकेटर एडम गिलक्त्रिस्ट ने हरभजन सिंह को ‘कठिनतम प्रतिद्वंद्वी’ करार देते हुए कहा कि भारत का यह ऑफ स्पिनर और श्रीलंका के मुथैया मुरलीधरन उनके अंतरराष्ट्रीय करियर में दो सबसे कठिन गेंदबाज रहे। अपने शानदार करियर की उपलब्धियों और यादगार पलों को याद करते हुए गिलक्रिस्ट ने 2001 के भारत दौरे का जिक्त्र किया जिसमें हरभजन ने गेंदबाजी के जौहर दिखाए थे। उन्होंने एक क्रिकेट वेबसाइट से कहा कि हरभजन मेरे पूरे करियर में सबसे कठिन प्रतिद्वंद्वी रहे। मुरली और हरभजन दो ऐसे गेंदबाज रहे, जिनका सामना करने में सबसे ज्यादा दिक्कत हुई। भारत ने 2001 की सीरीज में आस्ट्रेलिया के 15 मैचों के विजय अभियान पर रोक लगाई थी। आस्ट्रेलिया ने पहला टेस्ट 10 विकेट से जीता, लेकिन उसके बाद हरभजन की गेंदबाजी के दम पर भारत ने दोनों टेस्ट जीते। गिलक्रिस्ट ने कहा कि हम पांच विकेट 99 रन तक गंवा चुके थे। मैं बल्लेबाजी के लिए गया और 80 गेंद में शतक जमाया। हम तीन दिन के भीतर ही जीत गए। हरभजन ने तीन मैचों में 32 विकेट लिए जिसमें दूसरे टेस्ट में कोलकाता के ईडन गार्डन्स पर भारत की पहली टेस्ट हैट्रिक शामिल है। गिलक्त्रिस्ट ने कहा कि मुझे लगा कि बहुत आसान है, लेकिन मैं गलत था। अगले टेस्ट में ही हमारा सामना हकीकत से हुआ। हरभजन ने हमारे पैरों तले से जमीन खिसका दी।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App