हाटूपीक में बर्फबारी, ठिठुरा ठियोग

हल्की बारिश से स्कूली बच्चों कर्मचारियों को झेलनी पड़ी दिक्कतें,पानी की पाइपें भी हुई जाम

नारकंडा – गुरुवार सुबह ऊपरी शिमला के हाटूपीक में सीजन की पहली बर्फबारी से इलाके को ठंड की चपेट में ले लिया है। इसके अलावा ऊपरी शिमला में हुई बारिश के कारण ठंड बढ़ गई है। सुबह के समय हुई बारिश के चलते स्कूली बच्चों कर्मचारियों को स्कूल व कार्यालय पहुंचने में ठंड में ठिठुरना पड़ा। इन दिनों लोग घासनियों में सर्दियों के लिए पशुचारे को इक्कठा करने में भी लगे हुए हैं, लेकिन हल्की बारिश के कारण कई लोगांे को घास भीग जाने से सड़ने को खतरा पैदा हो गया है। सर्दियों में बर्फबारी अधिक होने से लोग पशुओं के लिए अभी से पशुचारे की व्यवस्था करते हैं। हालांकि दिन के समय हल्की धूप खिलने से ठंड का असर कम ही देखने को मिला। पिछले कुछ दिनों से मौसम में आए अचानक बदलाव के कारण जहां किसान बागबान उम्मीद लगा रहे थे। अच्छी बारिश से खेतों बागीचों में अच्छी नमी भी देखने को मिलेगी, लेकिन ऐसा नहीं हो पाया। हल्की बारिश ने ठंड तो बढ़ा दी है, लेकिन नमी नहीं मिल पाई। ठियोग में इस कारण कई जगह पानी की स्कीमों पर भी पिछले कुछ दिनों से असर देखने को मिला है और ऐसे में पानी की सप्लाई पर असर पड़ रहा है। कई जगह पानी की पाइपंे जमने के कारण पानी की सप्लाई देरी से हो रही है। हालांकि यह समस्या अभी कुछ ही क्षेत्रों में देखी जा रही है क्योंकि अभी कोहरे की मार इतनी अधिक नहीं दिख रही। इसके अलावा ठियोग में ठंड के कारण लोगों को बाकि कार्य निपटाने में भी परेशानी झेलनी पड़ रही है।