हिमाचल का हर स्कूल होगा स्मार्ट

By: Nov 17th, 2019 12:02 am

बिलासपुर में राज्य स्तरीय बाल विज्ञान सम्मेलन के समापन समारोह में बोले शिक्षा मंत्री सुरेश भारद्वाज

बिलासपुर-गर्ल्ज स्कूल बिलासपुर में तीन दिवसीय राज्य स्तरीय बाल विज्ञान सम्मेलन का शनिवार को समापन हो गया। समारोह समारोह में शिक्षा मंत्री सुरेश भारद्वाज ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। सम्मेलन में नन्हें वैज्ञानिकों के मॉडलों को देखकर शिक्षा मंत्री ने बच्चों की प्रसंशा की। वहीं, उन्होंने बताया कि वर्तमान सरकार के कार्यकाल में अभी तक सात हजार 500 नए अध्यापकों की भर्तियां की गई हैं। प्रदेश के हर स्कूल को स्मार्ट स्कूल बनाने का प्रयास किया जा रहा है। इस अवसर पर सदर विधायक सुभाष ठाकुर व घुमारवीं के विधायक घुमारवीं राजेंद्र गर्ग ने कहा कि इस प्रकार के आयोजनों से बाल वैज्ञानिकों को अपनी प्रतिभा को प्रदर्शित करने का एक उचित मंच मिलता हैं और यही बाल वैज्ञानिक भविष्य मंे महान वैज्ञानिक बन कर उभरते है। हिमाचल प्रदेश विज्ञान, प्रौद्योगिकी एंव पर्यावरण के सदस्य सचिव डीसी राणा ने जानकारी देते हुए बताया कि बच्चांे को अपने आइडिया मॉडल को पेटेंट करवाने की भी सलाह दी। इस अवसर पर उपनिदेशक उच्च शिक्षा अमर सिंह ठाकुर, विज्ञान अध्यापक संघ के अध्यक्ष अजय शर्मा, महासचिव अमृत महाजन आदि मौजूद रहे।

इन होनहारों की प्रतिभा लाजवाब

राज्य स्तरीय बाल विज्ञान सम्मेलन के दौरान साइंस एक्टिविटी कॉर्नर में फिजिक्स, केमिस्ट्री, मैथ, बायोलॉजी, मीडिया और आईटी में बेस्ट थ्री परफॉर्मेंस के लिए सीनियर सेकेंडरी ग्रुप में हिम अकादमी हमीरपुर से रिया, गौतम हिम अकादमी हमीरपुर, सीनियर सेकेंडरी स्कूल चैलचौक से भारत भूषण व सेंट ल्यकस सोलन से शिखर,  सीनियर अर्बन ग्रुप में नौवीं और दसवीं क्लास से डीएवी चंबा के चिराग, स्कॉलर होम पांवटा साहिब से अनमोल व ग्लोरी पब्लिक स्कूल बिलासपुर से श्रेया, सीनियर ग्रुप रूरल में नौवीं और दसवीं कक्षा से अल्पाइन पब्लिक स्कूल नालागढ़ से दीक्षा, ग्रीन फील्ड सीनियर सेकेंडरी स्कूल कांगड़ा से काव्या व एलएम स्कूल कुल्लू से अर्जून, जूनियर अर्बन ग्रुप छठी से आठवीं कक्षा तक आनंद स्कूल सोलन से मृदुल, स्कॉलर होम पांवटा साहिब से गुरसिमर, सेंट पब्लिक स्कूल संतोषगढ़ से रिद्धि व जूनियर रूरल ग्रुप छठी से आठवीं कक्षा तक पुरी इंडस गलोबल स्कूल मंडी से ऋषभ, जिंदल विद्या मंदिर किन्नौर से अक्षिता व प्राजिकता डीएवी व सरस्वती ने बेहतरीन परफार्मेंस दीं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App