हिमाचल की दंगल गर्ल्स का बद्दी पहुंचने पर जोरदार नागरिक अभिनंदन

बद्दी – दिल्ली में संपन्न हुई राष्ट्रीय स्कूली गेम्स की कुश्ती प्रतियोगिता में हिमाचल की बालिकाओं ने अपनी प्रतिभा का खूब जलवा बिखेरा। बद्दी की दंगल गर्ल्स के नाम से मशहुर बालिकाओं ने प्रदेश की झोली में दो पदक डालकर राज्य का नाम रोशन किया है।  बद्दी की खुशी ठाकुर ने रजत व प्रेरणा मेहता ने कांस्य पदक जीता है। कुश्ती संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष संजीव कौशल ने बताया कि खुशी ठाकुर ने 53 किलोग्राम भार में रजत पदक जीता है। वहीं प्रेरणा मैहता ने 58 किलो भार में तथा सलोनी ठाकुर ने 49 किलो भार में कांस्य पदक जीता है। हालांकि प्रदेश से कई कन्याओं ने इस कुश्ती दंगल में हिमाचल प्रदेश की ओर से भाग लिया था लेकिन भाग्य की बात यह है कि यह तीनो पदक दून विस के बद्दी के हिस्से ही आए जिससे पूरे शहर में आज जश्न का माहौल रहा। वार्ड एक व दो में लोग सुबह से अपनी लाडलियों का स्वागत करने को बेताब दिखे और घंटो हाथ में फूलमालाएं लेकर खड़े रहे। जैसे ही तीनो उत्कृष्ट खिलाडी बद्दी शहर के वार्ड एक मुहाने पर प्रवेश हुई लोगों ने उनको पलकों पर बिठा लिया और फूलमालाओं व नोटों की मालाओं से उनको लाद दिया। कार्यक्रम में नगर परिषद के अध्यक्ष नरेंद्र कुमार दीपा विशेष तौर पर शिरकत कर बेटियों को सम्मानित किया और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है। दिल्ली में स्कूली नेशनल गेम्स की कुश्ती प्रतियोगिता का आयोजन हुआ था जिसमें कई राज्यों के पहलवान खिलाडि़यों ने हिस्सा लिया था। प्रतियोगिता में हिमाचल के भी कई खिलाडि़यों ने भाग लिया। बद्दी बाजार में पहुंचने पर तीनो मेधावी खिलाडि़यों खुशी ठाकुर, प्रेरणा मेहता व सलोनी ठाकुर का बैंड बाजे से ग्रामीणों विशेषकर महिला शक्ति ने स्वागत किया व उनके साथ फोटो खिंचवाने में लोगों में होड़ मची रही। बाद में तीनों खिलाडि़यों ने नगर खेड़ा पर माथा टेककर प्रभु का आर्शीवाद लिया। कुश्ती संघ के उपाध्यक्ष संजीव कौशल ने कहा कि कुश्ती खिलाडि़यों को बद्दी में किसी भी प्रकार की सुविधाएं नही है इसके बावजूद इन्होने स्वयं दिन रात मेहतन करके जो कारनामा किया है वह आने वाली पीढ़ीयों के लिए सबक है। इस अवसर पर नप अध्यक्ष नरेंद्र दीपा, ईओ रणवीर वर्मा के अलावा पार्षद निर्मला देवी, संदीप सचेदवा, शहरी भाजपा प्रधान व पार्षद तरसेम चौधरी, पार्षद हरनेक ठाकुर, भगतराम ठाकुर, एचपीयूजे के प्रदेशाध्यक्ष रणेश राणा, तरसेम जुड्डी, देस राज ठाकुर, गुरमीत सिंह, जगदीश ठाकुर, डीएन ठाकुर, जसविंद्र भारद्वाज, हमीद खान, सुरेंद्र बबलू, प्रवेश ठाकुर, हरबंस ठाकुर, बद्दी विकास मंच अध्यक्ष बेअंत ठाकुर, बददी सुधार सभा के अध्यक्ष संजीव कौशल सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित थे।