हिमाचल में चलेगा एक माह का नशामुक्ति अभियान

By: Nov 15th, 2019 6:27 pm

शिमला-हिमाचल प्रदेश में मादक पदार्थो की रोकथाम को लेकर आज से एक माह का राज्य स्तरीय विशेष अभियान शुरू किया गया जिसे मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने हरी झंडी दिखा कर रवाना किया। अभियान 15 दिसम्बर तक चलेगा तथा इस दौरान नशे के खिलाफ अनेक जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किये जाएंगे।  इस अवसर पर श्री ठाकुर ने कहा कि नशे की बुराई से निपटने के लिए सामूहिक प्रयास करने की नितांत आवश्यकता है तथा नशे के दुष्प्रभावों के बारे जागरूकता लाने के लिए एक जनांदोलन आरम्भ किया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि समाज से इस बुराई को मिटाने के लिए सरकार ने बहुआयामी रणनीति तैयार की है तथा एक माह तक चलने वाला यह अभियान इस रणनीति का हिस्सा है जिसके सकारात्मक परिणाम सामने आएंगे। उन्होंने कहा कि सभी विभागों के बेहतर समन्वय से ही इन प्रयासों को फलीभूत किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि समाज के हर वर्ग को इस अभियान का हिस्सा बनना चाहिए। नशे के खिलाफ शुरू किए गए इस विशेष अभियान में विधि विशेषज्ञों, पंचायती राज संस्थानों, युवक मंडलों, महिला मंडलों, स्वयं सहायता समूहों और गैर सरकारी संगठनों के सदस्य शामिल किये जाएंगे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App