हिमाचल में लटका मंत्रिमंडल विस्तार

By: Nov 13th, 2019 12:07 am

मुख्यमंत्री बोले, दिल्ली दौरे में नहीं हुई चर्चा, पर खुशखबरी जल्द आएगी

शिमला – मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने मंगलवार को कहा कि मंत्रिमंडल के विस्तार को लेकर दिल्ली में चर्चा नहीं हुई है। बावजूद इसके उन्होंने मंत्रिमंडल विस्तार के जल्द होने के संकेत दिए हैं। उनका कहना था कि वह किसी दूसरे कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए दिल्ली गए थे। इस कारण केंद्रीय नेताओं से मंत्रिमंडल के विस्तार व फेरबदल पर चर्चा नहीं हो पाई है। मुख्यमंत्री ने सरकाघाट मामले पर भी कड़े कदम उठाने का ऐलान किया है। उन्होंने कहा कि सरकाघाट में महिला से दुर्व्यवहार के मामले में सरकार ने त्वरित कार्रवाई की है। इस मामले में किसी भी दोषी को बख्शा नहीं जाएगा। इस तरह की वारदात शर्मनाक है और ऐसे मामले में दोषियों को किसी भी सूरत में माफ नहीं किया जा सकता। मंगलवार को शिमला में पत्रकारों से अनौपचारिक बातचीत करते हुए सीएम ने कहा कि जैसे ही सरकार के संज्ञान में यह मामला आया था तो तुरंत कार्रवाई की गई है। इसमें कई लोगों को गिरफ्तार किया गया है। उन्होंने कहा कि आस्था के नाम पर इस तरह की वारदात असहनीय है। जिन्होंने भी ऐसा किया है, निश्चित रूप से उन पर कार्रवाई की जाएगी। गौरतलब है कि इस मामले में प्रदेश उच्च न्यायलय ने भी संज्ञान लिया है और हाई कोर्ट ने सरकार से एक सप्ताह के भीतर जवाब मांगा है। सरकार ने भी पुलिस को त्वरित कार्रवाई करने के आदेश दिए हैं। अयोध्या मामले पर उन्होंने कहा कि सुप्रीम कोर्ट का निर्णय सभी पक्षों को स्वीकार है। हिमाचल प्रदेश में लोग शांतिप्रिय हैं और एक-दूसरे के धर्म का सम्मान करते हैं। करतापुर कॉरिडोर को लेकर पूछे सवाल पर उन्होंने कहा कि देश की सरकार निरंतर पड़ोसी मुल्क से रिश्तोें में सुधार लाने के लिए प्रयास कर रही है। रिश्ते सुधरें, इसके लिए निरंतर काम किया जा रहा है। इस दौरान मुख्यमंत्री ने इन्वेस्टर्स मीट के सफल आयोजन के लिए प्रदेशवासियों को बधाई दी। उनका कहना है कि पहली बार सरकार ने इस तरह के आयोजन के लिए गंभीर प्रयास किए हैं। नतीजतन हिमाचल में निवेश की संभावनाओं को बल मिला है। इससे प्रदेश में रोजगार के अवसर बढ़ेंगे और राज्य के विकास को गति भी मिलेगी। मंत्रिमंडल विस्तार पर पूछे गए सवाल पर सीएम ने कहा कि मंत्रिमंडल विस्तार होगा। वह दिल्ली किसी कार्यक्रम के सिलसिले में गए थे, जहां पर अभी इसे लेकर चर्चा नहीं हुई है। इस मामले पर ज्यादा न बोलते हुए उन्होंने सिर्फ इतना कहा कि अच्छा दिन आएगा और जल्द आएगा। जाहिर है कि इन्वेस्टर्स मीट के बाद मंत्रिमंडल के विस्तार और प्रशासनिक फेरबदल को लेकर सियासी गलियारों में जबरदस्त चर्चा है। खुद मुख्यमंत्री भी मंत्रिमंडल के विस्तार को लेकर संकेत दे चुके हैं। इस कारण धर्मशाला में आयोजित इन्वेस्टर्स मीट के बाद दिल्ली रवाना हुए मुख्यमंत्री के इस टूअर को मंत्रिमंडल विस्तार की संभावनाओं से जोड़ा जा रहा था। हालांकि मुख्यमंत्री ने स्पष्ट किया है कि इस मामले में फिलहाल केंद्रीय नेतृत्व से कोई चर्चा नहीं हुई है, लेकिन जल्द ही खुशखबरी मिलेगी।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App