हिमाचल में हॉर्न बजाना मना है

By: Nov 14th, 2019 12:01 am

ध्वनि प्रदूषण रोकने के लिए हिमाचल में 20 नवंबर तक चलेगा हॉर्न नॉट ओके कैंपेन

शिमला  – प्रदेश में बीस नवंबर तक हॉर्न नॉट ओके अभियान चलाया जाएगा। राज्य में बढ़ रहे साउंड पॉल्यूशन को कम करने के लिए हिमाचल प्रदेश पर्यावरण विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग द्वारा हॉर्न नॉट ओके अभियान चलाया जा रहा है। प्रदेश में ध्वनि प्रदूषण पर लोगों को और जागरूक करने के लिए यह जागरूकता अभियान 20 नवंबर तक जारी रहेगा। विभाग के निदेशक डीसी राणा ने बताया कि हॉर्न नॉट ओके अभियान के तहत अभी शिमला और मनाली में ही लोगों को जागरूक किया गया है। उन्होंने बताया कि इस कैंपेन के तहत स्कूली बच्चों को भी साउंड पॉल्यूशन के बारे में जागरूक किया गया है। साथ ही उन्हें हॉर्न नॉट ओके के स्टीकर भी चिपकाने के लिए प्रदान किए गए हैं, ताकि ज्यादा से ज्यादा लोगों को जागरूक किया जा सके। उन्होंने स्कूली बच्चों से भी आग्रह किया है कि वे सप्ताह में एक बार स्कूल के किनारे हॉर्न नॉट ओके, दिस इज साइलेंस जोन, स्कूल एरिया नो हॉर्न प्लीज का प्लेकार्ड लेकर लोगों को जागरूक करें। यही नहीं, ध्वनि प्रदूषण पर शिमला के कालेजों सेंट बीड्स, आरकेएमवी, राजकीय डिग्री कालेज संजौली में छात्रों को स्पेशल लेक्चर दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि इस हॉर्न नॉट ओके पर आयोजित की जा रही स्पेशल ड्राइव के तहत पेंटिंग, वाद-विवाद प्रतियोगिता, प्रस्ताव लेखन प्रतियोगिताएं भी करवाई जाएंगी। उन्होंने बताया कि चार नवंबर से 20 नवंबर तक संबंधित विभागों जीएडी, पीडब्ल्यूडी, आईपीएच, हिमाचल प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड और क्षेत्रीय परिवहन अधिकारियों के साथ मिलकर एक विशेष जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान के तहत टैक्सी आपरेटर यूनियन, ट्रक आपरेटर यूनियन को जागरूकता संबंधी सामग्री व स्टीकर वितरित किए जाएंगे। उन्होंने बताया कि हॉर्न नॉट ओके के स्टीकर 14, 18 और 19 नवंबर को वितरित किए जाएंगे। उन्होंने बताया कि इस विशेष अभियान के दौरान शिमला यातायात पुलिस को भी प्रेशर हॉर्न उपयोग पर चालान काटने के लिए कहा गया है। इसी दौरान शिमला ट्रैफिक पुलिस साउंड पॉल्यूशन को लेकर वाहनों के चालान काटेगी।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App