हिलऑक ने डाला भांगड़ा

By: Nov 20th, 2019 12:30 am

स्कूल के एनुअल फंक्शन में छात्रों ने रंगारंग प्रस्तुतियों से बांधा समां

नेरचौक –बल्ह घाटी के डडौर स्थित हिल ऑक मॉडल स्कूल ने अपना 26वां पारितोषिक वितरण समारोह स्कूल प्रांगण में धूमधाम से मनाया। समारोह में बतौर मुख्यातिथि पहुंचे शिक्षा विभाग के डिप्टी डायरेक्टर हायर एजुकेशन अशोक शर्मा ने दीप प्रज्वलित कर होनहारों को पारितोषिक वितरित किए। समारोह में सरस्वती वंदना, भांगड़ा, देशभक्ति गीत व विभिन्न कक्षाओं द्वारा लोकनृत्य की प्रस्तुतियों ने दर्शकों का मनोरंजन किया। वहीं कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण स्कूल अध्यापिकाओं द्वारा गाए गए स्वागत गीत तथा देश भक्ति गीत रहे, जिसे मुख्यातिथि तथा उपस्थितजनों ने खूब सराहा। इस मौके पर स्कूल प्रिंसीपल राजकुमारी ने वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत की, जिसमें उन्होंने सत्र 2018-19 की उपलब्धियों पर प्रकाश डालते हुए कहा कि स्कूल हर क्षेत्र में अग्रणी रहा है और नए सेशन से स्कूल में छात्रों के लिए एटीएल लैब का भी विमोचन किया जा रहा है। इस अवसर पर स्कूल की सात छात्राओं नंदिता गुलेरिया, नितिका, श्रद्धा सैणी, ईशा, अंजलि, आकांक्षा को हिमाचल बोर्ड द्वारा दस-दस हजार स्कॉलरशिप तथा तीन छात्रों अमन नाइक, श्रद्धा सैणी, दीक्षा भारती को केंद्र सरकार द्वारा चार-चार लाख के स्कॉलरशिप बांटे गए। वहीं 43 छात्रों रितिका, समिया, रिया, यामिनी चंदेल, नम्रता, भानुप्रिया, सिमरन, देवांशी सैणी, योगिता, रीनू, शिवाली सोनी, दीपाली, ध्रुव, पायल, पूर्णिमा, पूनम, दिव्या, मिताली गौतम, शालिनी कंवर, अभय, वरुण, मुस्कान, प्रिया, याशिका, महेश कुमार, विनय चौहान, अंकिता, आंचल गुलेरिया, दिव्यांशी, दीक्षांत गौतम, हरदयाल, प्रियंका राणा, मीनाक्षी, अमन गौतम, साक्षी सैणी, पंचन जगदीश, मीनाक्षी, कमलेश कुमार, जया कुमारी, प्रियंका सैणी, युगल परमार, वैशाली गुलेरिया को मैरिट सर्टिफिकेट प्रदान किए गए। मुख्यातिथि ने विभिन्न गतिविधियों में अव्वल रहे 456 छात्रों को एकेडमिक पुरस्कार वितरित किए तथा 24 होनहार विद्यार्थियों, जिन्होंने 85 प्रतिशत से ऊपर अंक हासिल किए, उन्हें स्कूल कमेटी की ओर से हर वर्ष दिए जाने वाले 15-15 सौ रुपए नकद राशि इनाम स्वरूप प्रदान की गई। इस दौरान स्कूल चेयरमैन कपिल सिंह सेन, स्कूल डायरेक्टर रोशन लाल कपूर, स्कूल कमेटी सदस्य तथा स्कूल स्टाफ  मौजूद रहा।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App