होटलों की एनओसी-नक्शे जल्द पास करे सरकार

होटल एवं रेस्तरां एसोसिएशन धर्मशाला ने बैठक के दौरान नववर्ष को लेकर बनाई रणनीति

धर्मशाला      –होटल एवं रेस्तरां  एसोसिएशन धर्मशाला की विशेष बैठक में आगामी योजना पर चर्चा की गई। बैठक की अध्यक्षता एसोसिएशन के अध्यक्ष अश्वनी बांबा ने की। इस दौरान नगर निगम के डिप्टी मेयर ओंकार सिंह नैहरिया विशेष रूप से उपस्थित रहे। होटल कारोवारियों ने इस दौरान क्रिसमस और नववर्ष की तैयारियों को लेकर चर्चा की। पर्यटन कारोबार के लिए क्षेत्र में बेहतर सुविधाएं मुहैया करवाने सहित विभिन्न बिंदुओं पर चर्चा की गई। उन्होंने धर्मशाला में अंतरराष्ट्रीय स्तर की इन्वेस्टर्स मीट करवाने और स्मार्ट सिटी धर्मशाला की परियोजना को धन उपलब्ध करवाने के लिए मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर का आभार जताया।  एसोसिएशन का कहना है सरकार के प्रयासों से  प्रदेश में नए उद्योग स्थापित होंगे। रोजगार के अवसर मिलेंगे वह संभावित रूप से पर्यटन के कारोबार को भी बढ़ावा मिलेगा।  मुख्यमंत्री द्वारा जो स्मार्ट सिटी धर्मशाला के लिए धन उपलब्ध करवाया गया है उसके लिए भी उन्होंने सरकार का आभार जताया। होटल एसोसिएशन ने सकरार से उम्मीद जताई है कि प्रदेश में जो होटलों आदि के नक्शे जो किसी कारण अभी तक पास नहीं हुए हैं उन पर जल्द सही निर्णय लेते हुए पास करवाए जाएं। इस बैठक में होटल के कारोबारियों सहित इस क्षेत्र के प्रमुख व्यक्तियों ने भाग लिया, जिसमें मनमोहन सिंह बेदी, अक्षय रांचल, शिवराम सैणी, उपाध्यक्ष विपिन, नैहरिया, उपाध्यक्ष महेंद्र सिंह, दिनेश कपूर, राजेश संगड़ी, सुरेश अग्रवाल, प्रकाश चंद, विवेक, राजेंद्र ठाकुर व गंधर्व सिंह आदि उपस्थित थे। एसोसिएशन  के अध्यक्ष अश्वनी बांबा ने बताया कि आने वाले समय में धर्मशाला के नवनिर्वाचित विधायक  विशाल नैहरिया को सम्मानित किया जाएगा तथा जल्द ऑल हिमाचल एसोसिएशन की बैठक भी बुलाई जाएगी।