होनहारों पर जमकर बरसे इनाम

By: Nov 15th, 2019 12:20 am

नेरवा – शहीद श्याम सिंह राजकीय मुख्यमंत्री आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल नेरवा में वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह खूब धूमधाम से मनाया गया। समारोह की भव्यता का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि दर्शकों से स्कूल का खेल मैदान तो खचाखच भरा ही था। स्कूल परिसर के बाहर व घरों की छतों पर भी तिल धरने को जगह नहीं बची थी। चौपाल के विधायक बलवीर सिंह वर्मा ने समारोह में बतौर मुख्यातिथि शिरकत कर स्कूल के मेधावियों को पारितोषिक वितरित कर सम्मान्नित किया। इस अवसर पर चौपाल भाजपा मंडलाध्यक्ष मंगत राम शर्मा बतौर विशिष्ठ उपस्थित रहे जबकि इस स्कूल के सेवानिवृत्त पूर्व प्रधानाचार्य राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार प्राप्त जय लाल लोट्टा, पूर्व मुख्याध्यापिका सत्या लोट्टा व पूर्व शास्त्री लायक राम शर्मा ने विशेषातिथि के रूप में शिरकत की। स्कूल के छात्रों ने गढ़वाली, जौनसारी, काश्मीरी, हरियाणवी, गुजराती, बंगाली, राजस्थानी, पंजाबी, पहाड़ी, मराठी व शास्त्रीय संगीत की छटा बिखेरी। वरिष्ठ छात्राओं ने जहां नॉन स्टॉप पहाड़ी नाटियां पेश कर दर्शकों को झूमने पर मजबूर कर दिया। वहीं, रूबल ठाकुर व आरजू शर्मा द्वारा पेश सोलो डांस, छात्राओं द्वारा पेश कठपुतली डांस, छठी कक्षा के छात्रों द्वारा पेश देश भक्ति पर आधारित नृत्य, पंजाबी गाने कुछ-कुछ कान्हा नी तेरा कोका आदि प्रस्तुतियों ने भी जमकर वाहवाही व तालियां बटोंरी। कार्यक्रम से प्रसन्न होकर 51 हजार रुपए व वाद्य यंत्रों की खरीद के लिए एक लाख रुपए देने की घोषणा की।

इन होनहार छात्रों को मिले प्राइज

शत प्रतिशत हाजिरी के लिए अमरीना, सोनिका, डिंपल, शगुन, अक्षित, सक्षम, किरण, सुभाष हाउस के छात्र कप्तान कमल, छात्रा कप्तान संगम, टैगोर के रोशन व आरती, अशोका हाउस के अरमान और तानियाव रमन हाउस के पुराण और आरजू, मिस्टर फ्रेशर प्रियांश, मिस फ्रेशर स्मृति भागटा, वर्ष के बेहतरीन प्रदर्शन के लिए स्वाति रही। साहिल, शिवानी, अनुशासन के लिए अशोका हाउस, प्रार्थनासभा गतिविधियां सुभाष हाउस, स्वच्छता के लिए टैगोर हाउस व खेल गतिविधियों के लिए रमन हाउस को सम्मानित किया गया। धु्रव, कुणाल, अजितेश, सक्षम, पृथुल, पारस, दक्ष, आर्यवंश रोहित व अर्जुन को खेल के क्षेत्र में तथा रितुल, आँचल, अभिनव,अमरीना, रोशनी, आराध्य, एलेन चौहान, यश, महक, प्रियेश, भारती, समीर, आर्यन, प्रीयूष, पल्ल्वी, स्वाति, शिवानी, रूचि, पूजा, अदिति, नवजोत, ऋचीका, तुषार, सोनम, शिवानी, कमल, पंकज, अक्षिता, कृतिका, पुराण, तन्वी, मेघा, शीतल, साक्षी, प्रज्ञा श्रेया व इशिका सूद को अपनी-अपनी कक्षाओं में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान हासिल करने के लिए सम्मानित किया गया।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App