100 मीटर दौड़ में अरविंद-सीमा फर्स्ट

मास्टर्स एथलेटिक के ट्रायल में खिलाडि़यों ने दिखाया दमखम

हमीरपुर –मास्टर्स एथलेटिक्स एसोसिएशन की एथलेटिक्स प्रतियोगिता के ट्रायल में 100 मीटर दौड़ में अरविंद प्रथम, अविनाश द्वितीय और वीरेंद्र द्वितीय रहा, जबकि महिलाओं की 100 मीटर में सीमा प्रथम, रीता द्वितीय और लीला तृतीय रही। विजेता खिलाड़ी जनवरी माह में आयोजित होने वाली राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेंगे। बता दें कि जिला हमीरपुर मास्टर्स एथलेटिक्स एसोसिएशन के सौजन्य से सिंथेटिक ट्रैक अणु मंे एथलेटिक प्रतियोगिता के ट्रायल आयोजित किए गए। कार्यक्रम में प्रदेश मास्टर्स एथलेटिक्स एसोसिएशन के राज्य प्रधान रिपुदमन कौशिक एवं महासचिव भीष्म सिंह चौहान विशेष तौर पर उपस्थित रहे। इसमें जिला भर के अलग-अलग आयु वर्ग के एथलीटों ने अपना दमखम दिखाया। प्रतियोगिता में जैवलिंग थ्रो में बलवीर प्रथम, अविनाश द्वितीय और अजय तृतीय रहा। शॉटपुट में सुरेंद्र प्रथम, अविनाश द्वितीय और वीरेंद्र तृतीय रहा। लांग जंप में राकेश कुमार प्रथम, पुरुषोत्तम द्वितीय और अनूप तृतीय रहा।  400 मीटर में राजेश प्रथम, सुरेश द्वितीय और माथुर तृतीय रहा। 5000 मीटर में अजय पठानिया प्रथम, अनूप पराशर द्वितीय और तरपृष्ठि तृतीय रहा। यहां से चयनित खिलाड़ी जनवरी के पहले हफ्ते हमीरपुर में आयोजित होने वाली राज्य स्तरीय मास्टर्स एथलेटिक्स प्रतियोगिता में भाग लेंगे। स अवसर पर जिला मास्टर्स एसोसिएशन के प्रधान प्रो. सुख सिंह पढ़वाल, जिला प्रधान दिनेश कुमार व महासचिव सुरजीत सिंह मौजूद रहे।