112 पर शिकायत से ली बीमार की सुध

By: Nov 12th, 2019 12:20 am

चिंतपूर्णी –धार्मिक नगरी चिंतपूर्णी में पिछले कई सालों से मानसिक रूप से परेशान युवक की मदद को चिंतपूर्णी पुलिस आगे आई है। पुलिस ने युवक की बदतर हालत को देखते हुए इसकी मदद को हाथ बढ़ाएं हैं। बताते चले कि उक्त युवक पिछले काफी सालों से चिंतपूर्णी भरवाईं की सड़कों पर लंबे-लंबे बाल व दाड़ी रखकर घूमता फिरता रहता था। उक्त युवक का न तो कोई सोने का ठिकाना था, जिस कारण बरसात व गर्मी के दिनों में सड़कों पर ही सोकर रात गुजार देता था। उक युवक की उम्र 35 साल के करीब बताई जा रही है और इसका नाम सोनू बताया जा रहा है। स्थानीय लोगों की माने तो उक्त युवक के आगे पीछे कोई भी नहीं है और युवक को काफी सालों से दिमागी परेशानी है। बताया जा रहा है कि युवक की हालत को देखते हुए किसी ने 112 हेल्पलाइन नंबर पर फोन कर दिया और युवक की हालत को देखते हुए पुलिस को इसकी सहायता व इसका इलाज करने करवाने की अपील की है। वहीं 112 हेल्पलाइन पर काल आने के बाद चिंतपूर्णी पुलिस हरकत में आई और उक्त युवक पकड़कर सबसे पहले इसके बाल कटवाए और फिर इसको नहलाया पुलिस कुछ दिनों के लिए इसे ऊना अस्पताल ले जाकर इसका इलाज करवाएगी उसके बाद शिमला में इसे एडमिट कर इसकी मानसिक परेशानी का इलाज किया जाएगा। उधर, थाना प्रभारी जगबीर ठाकुर ने बताया कि मानसिक रूप से परेशान युवक की पुलिस मदद कर रही है। इसका इलाज पहले ऊना फिर शिमला हास्पिटल में करवाया जाएगा।

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App