12 हजार करोड़ का निवेश ज़मीन पर

By: Nov 25th, 2019 12:30 am

ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी के लिए मंथन शुरू, 27 दिसंबर को दो साला जश्न में सामने आएगी तस्वीर

शिमला – हिमाचल प्रदेश के लिए खुशखबरी है और वह यह कि 27 दिसंबर तक सरकार ने 12 हजार करोड़ रुपए के निवेश को जमीन पर उतारने का टारगेट दिया है। इसमें ऐसे उद्योग शामिल होंगे, जिनके उद्योगों का निर्माण यहां शुरू हो जाएगा या फिर उन्हें जमीन की खरीद के लिए धारा-118 की अनुमति हासिल हो जाएगी। ऐसे उद्योगों को ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी में सामने लाया जाएगा। उम्मीद की जा रही है कि ऐसे उद्योगपतियों को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से सम्मानित करवाया जाएगा। इस टारगेट पर उद्योग विभाग ने काम शुरू किया है, जिसे उम्मीद है कि इसे पूरा कर दिया जाएगा। अहम बात यह है कि  फरवरी में सरकार ने ऐसे उद्योगपतियों के साथ एमओयू किए थे, जिसके बाद इन्हें यहां उद्योग स्थापित करने के लिए सहयोग दिया गया है। इस निवेश से यहां रोजगार के अवसर भी हासिल होंगे, वहीं उन दूसरे निवेशकों के लिए एक बढि़या संदेश भी जाएगा, जिन्होंने यहां हजारों करोड़ रुपए के  एमओयू कर दिए हैं।

निर्माण के लिए मिलेंगे दो साल

जिस भी उद्योग के लिए धारा-118 की अनुमति मिल जाएगी, उसे दो साल का समय निर्माण के लिए दिया जाता है। इसके बाद वह एक साल की एक्सटेंशन और ले सकता है, लेकिन इस अवधि में काम पूरा करना पड़ता है। ऐसे में तय है कि जिन्हें भी यह मंजूरी मिल जाएगी, उन्हें ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी में शामिल किया जाएगा। ये मंजूरियां देने को कवायद तेज हो गई है।

रिज पर जश्न, पीटरहॉफ से शुरुआत

सरकार 27 दिसंबर को दो साल पूरे होने पर रिज पर जश्न मनाएगी, वहीं पीटरहॉफ में ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी की जाएगी। यहां निवेशकों को बुलाकर सम्मानित करवाया जाएगा। उनसे चर्चा होगी और तय होगा कि उनका शुरू हुआ निर्माण कार्य कब तक पूरा होगा।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App