179 वेंडर्स को थमाए नोटिस

चंडीगढ़  – चंडीगढ़ नगर निगम के एन्फोर्समेंट विंग ने सोमवार  को विभिन्न सेक्टरों में वेंडर्स को शिफ्ट ऑर्डर नोटिस थमाए। सेक्टर 15 में 30, सेक्टर 41 में 22, सेक्टर 33,  34 में 24, सेक्टर 16, 24 में 15 वेंडर्स को ये नोटिस थमाए गए। कुल 179 वेंडर्स को नोटिस वितरित किए गए। इन वेंडर्स को नोटिस मिलने  के एक माह के भीतर उन्हें अलॉट किए गए स्थल पर शिफ्ट होना होगा। बताया गया की जिन वेंडर्स ने नोटिस लेने से मना किया  तो दस्ते ने  नोटिस को मालिकों की फडि़यों  पर  चिपका दिए।  स्ट्रीट वेंडर्स एक्ट को सख्ती से लागू किए जाने की दिशा में निगम वेंडर्स को यह नोटिस जारी कर रहा है। नोटिस दिए जाने की प्रक्रिया सभी वेंडर्स को नोटिस दिए जाने तक जारी रहेगी। सेक्टर 17 को  नो वेंडिंग जोन में रखा गया है। उल्लेखनीय है कि हाई कोर्ट के आदेशों पर निगम को चार सप्ताह में सभी वेंडर्स को शिफ्ट करना था । हाई कोर्ट ने गत 17 अक्तूबर को चार सप्ताह का समय अवैध वेंडर्स को हटाए जाने और रजिस्टर्ड वेंडर्स को वेंडिग जोन में उनकी जगह बिठाए जाने के आदेश दिए थे। निगम अभी  नोटिस देने प्रोविजनल सर्टिफिकेट बांटने और जगह खाली करने की सर्वाजनिक सूचना दिए जाने की प्रक्रिया तक ही पहुंचा है।