2000 रुपए में कैसे करें गुज़ारा! मिड-डे मील वर्कर्स को बाकी राज्यों की तर्ज पर दो वेतन।

By: Nov 9th, 2019 2:15 pm
देश में अन्य राज्यों की तर्ज पर हिमाचल के मिड-डे मील वर्कर्स को वेतन नहीं दिया जा रहा है, जो भविष्य में कतई सहन नहीं किया जाएगा। अन्य राज्यों में 5000 से 15000 मिलता है, जबकि हिमाचल में मिड-डे मील वर्कर को मात्र 2000 रुपए देकर काम करवाया जा रहा है, जिस पर सरकार तुरंत गौर करे, अन्यथा मिड-डे मील वर्कर संघर्ष का बिगुल बजाने वाले हैं। शनिवार को करसोग तहसील के मिड-डे मील वर्कर्स ने पुराना बाजार में विशेष बैठक का आयोजन किया, जिसमें कड़ा रोष प्रकट करते हुए कहा गया कि बच्चों की संख्या के आधार पर राशन कम दिया जा रहा है। दूर से राशन ढुलान का अतिरिक्त पैसा मिड-डे मील कार्यकर्ता को मिलना चाहिए। प्रदेश सरकार मिड-डे मील वर्कर को काम के आधार पर वेतन प्रदान करे व उनकी मांगों पर गौर करे, अन्यथा कड़ा संघर्ष शुरू कर दिया जाएगा।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App