2041 अब्सेंट…13794 ने दी परीक्षा

By: Nov 18th, 2019 12:30 am

बिलासपुर में 59 केंद्रों में हुआ एग्जाम, 15835 अभ्यर्थियों को भेजे गए थे एडमिट कार्ड

बिलासपुर –जिला में 13794 बेरोजगार युवाओं ने पटवारी की लिखित परीक्षा दी। परीक्षा के लिए 59 केंद्र स्थापित किए गए थे। बेरोजगार युवाओं ने जिला के 31 पदों के लिए अपना भाग्य अजमाया है। उपायुक्त बिलासपुर राजेश्वर गोयल ने बताया कि बिलासपुर में जिला प्रशासन की ओर से 15835 छात्रों को पटवारी परीक्षा के लिए रोल नंबर जारी किए गए थे, लेकिन उनमें से 13794 अभ्यर्थी ही परीक्षा देने पहुंचे। वहीं, 2041 अभ्यर्थी अब्सेंट रहे। पटवारी परीक्षा के लिए बिलासपुर में 16 सेंटर, घुमारवीं में 25 सेंटर, झंडूता में 11 सेंटर और स्वारघाट/नयना देवी में 07 सेंटर बनाए गए थे। जिला के सभी परीक्षा सेंटरों में सुबह ग्यारह बजे परीक्षा आरंभ हो गई थी। उन्होंने बताया कि जिला भर में शांतिपूर्ण तरीके से परीक्षा संपन्न हुई है। वहीं, अभ्यर्थियों  से परीक्षा केंद्र में जाने से पहले मोबाइल फोन तक सुरक्षा कर्मियों ने अपने पास जब्त रखे गए। परीक्षा के बाद युवाओं का कहना है कि पटवारी की प्रश्न पत्रों में पूछे गए सवाल सरल थे। वहीं, कई युवाओं को मैथ से संबंधित पूछे गए सवाल कठिन लगे। इसके साथ ही सामान्य ज्ञान के कुछ प्रश्नों को हल करने में जरूर कई युवा वर्ग परेशान दिखे।

किसी भी केंद्र से नकल का केस नहीं

नकल को रोकने के लिए जिला प्रशासन ने पटवारी परीक्षा में  कड़े इंतजाम किए थे। इसके चलते अभ्यर्थियों को कुछ परेशानी का सामना करना पड़ा। उपायुक्त राजेश्वर गोयल ने बताया कि जिले के किसी भी सेंटर में किसी तरह का कोई नकल प्रकरण सामने नहीं आया है।   कहां-कहां पहुंचे कितने अभ्यर्थी, कितने रहे अनुपस्थित उपमंडल घुमारवीं के तहत 6108 अभ्यर्थियों को बुलावा भेजा गया था। इनमें से 5267 ही परीक्षा देने पहुंचे, जबिक 841 अब्सेंट रहे। उपमंडल नयनादेवी के तहत 1300 अभ्यर्थियों को बुलावा भेजा गया था। इनमें  से 1161 ही परीक्षा देने पहुंचे, जबकि 139 अब्सेंट रहे। उपमंडल झंडूता के तहत 3522 अभ्यर्थियों को बुलावा भेजा गया था। इनमें  से  3044 ही परीक्षा देने पहुंचे, जबकि 478 अब्सेंट रहे। उपमंडल बिलासपुर के तहत 4905 अभ्यर्थियों को बुलावा भेजा गया था। इनमें से 4322 ही परीक्षा देने पहुंचे, जबकि 583 अब्सेंट रहे। सड़कों पर जाम जैसी स्थिति परीक्षा के बाद सभी एक साथ घर वापसी के लिए निकले तो सड़कों पर भारी भीड़ नजर आई। पेट्रोल पंप में भी काफी भीड़ नजर आई। जिले में कई जगह जाम जैसी स्थिति देखने को मिली।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App