21 करोड़ से बुझेगी जसवां-परागपुर की प्यास

उद्योग मंत्री विक्रम ठाकुर ने दी जानकारी, 200 लाभार्थियाें को बांटे 25 लाख के चेक

परागपुर  –प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 2024 तक हर घर को नल से जल योजना से देश के हर घर में पानी की पाइप लाइन और नल से जल पहुंचाने का लक्ष्य रखा है, जिसके तहत जसवां-परागपुर विधानसभा क्षेत्र के लिए 21 करोड़ 44 लाख की राशि स्वीकृत की गई है यह जानकारी उद्योग मंत्री विक्रम ठाकुर ने शुक्रवार को डाडासीबा में लाभार्थियों को चेक वितरण कार्यक्रम के दौरान दी। उन्होंने कहा इसमें से परागपुर क्षेत्र के लिए 16 करोड़ और डाडासीबा के लिए पांच करोड़ 42 लाख रुपए स्वीकृत हो गए हैं। उन्होंने लोगों को संबोधित करते हुए जानकारी दी कि जसवां-परागपुर क्षेत्र में चार सड़कों के निर्माण और सुधारीकरण के लिए छह करोड़ 12 लाख व्यय किए जाएंगे, जिसकी प्रशासनिक मंजुरी सरकार द्वारा दे दी गई है। उन्होंने बताया कि कलोहा से परागपुर-ढलियारा-डाडासिबा-टैरेस सड़क, कोटला बेहर से घाटी बिल्वां सड़क और दरब जखुनी सड़क, बरनाली से पौंग डैम सड़क और बड्डल से धीमान बस्ती वाया बोहाला सड़क के सुधारीकरण एवं कस्बा कोटला से कोई सड़क के निर्माण के लिए लगभग छह करोड़ 12 लाख की राशि स्वीकृत की गई है। इस अवसर पर विक्रम ठाकुर ने लगभग 200 लाभार्थियों को करीब 25 लाख रुपए के चेक बांटे। उन्होंने कहा कि पिछले दो वर्षों में लगभग 2.5 करोड़ रुपए जसवां-परागपुर के लाभार्थियों को सरकार द्वारा उपलब्ध करवाए गए हैं। उन्होंने बताया कि रक्कड़ से शांतला वाया चपला सड़क के लिए केंद्रीय रोड फंड से 20 करोड़ रुपए की स्वीकृति मिल गई है और आने वाले तीन-चार महीने में इसका काम प्रारंभ हो जाएगा। उन्होंने कहा कि प्रदेश में सात और आठ नवंबर को होने वाली इन्वेस्टर मीट से प्रदेश के विकास के लिए हजारों करोड़ों का निवेश होने जा रहा है, जिससे प्रदेश में युवाओं के रोजगार के लिए अपार अवसर खुलेंगे। इस अवसर पर विक्रम ठाकुर ने जनसमस्याएं भी सुनीं और अधिकतर का मौके पर निपटारा किया और शेष समस्याओं के समाधान के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए। इस अवसर पर एसडीएम देहरा धनबीर ठाकुर, मंडलाध्यक्ष विनोद शर्मा, महामंत्री शेर सिंह, रूपेंद्र डैनी, अनिता सिपहिया, राकेश पठानिया, प्रधान परागपुर सुदेश कुमारी, पूर्व मंडलाध्यक्ष हरबंस कालिया, मीडिया प्रभारी सुशील शर्मा, निदेशक उद्योग विकास निगम कैप्टन सुरिंद्र सिंह, अधिशाषी अभियंता लोक निर्माण विभाग, एसडीओ आईपीएच एवं विद्युत समेत पंचायत के प्रतिनिधि एवं स्थानीय लोग उपस्थित रहे।