21 साल की उम्र में बन गए जज

By: Nov 27th, 2019 12:22 am

जयपुर के मयंक प्रताप सिंह ने राजस्थान ज्यूडिशियल सर्विसेज की परीक्षा में टॉप कर इतिहास रच दिया है। इस परीक्षा में टॉप करने के बाद 21 वर्षीय मयंक सबसे कम उम्र के जज बन गए हैं। आपको बता दें कि राजस्थान ज्यूडिशियल सर्विसेज के परिणाम हाल ही में घोषित हुए हैं। जयपुर के मानसरोवर इलाके में रहने वाले 21 वर्षीय मयंक ने पहली कोशिश में ही यह सफलता हासिल कर ली। उन्होंने इसी साल राजस्थान यूनिवर्सिटी से लॉ की परीक्षा भी पास की है। आपको बता दें कि इसी साल राजस्थान हाईकोर्ट ने परीक्षा के लिए न्यूनतम आयु को कम कर 21 वर्ष कर दिया था। मीडिया से बातचीत में मयंक ने बताया कि परीक्षा की तैयारी के लिए उन्होंने एक रूटीन बनाया था। वह दिन में 12-13 घंटे पढ़ाई करते थे। उनका कहना है कि अच्छा जज बनने के लिए ईमानदारी सबसे जरूरी है और उन्होंने ईमानदारी से पढ़ाई का अपना रूटीन फॉलो किया जिससे उन्हें यह सफलता मिली है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App