25 लाख से पूरा होगा बलग स्कूल भवन

By: Nov 13th, 2019 12:26 am

 सांसद सुरेश कश्यप ने एकादशी मेले में की घोषणा, स्कूल भवन की फैसिंग को दो लाख के अलावा पंचायत भवन निर्माण को भी दिए डेढ़ लाख

ठियोग संस्कृति और परंपराओं की निरंतरता बनाए रखने के लिए मेले व त्यौहार अहम भूमिका निभाते है। यह विचार जिला स्तरीय एकादशी मेला बलग के अवसर पर सांसद सुरेश कश्यप ने व्यक्त किए। इस अवसर पर उन्होंने राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बलग के स्कूल भवन के लिए 25 लाख देने के अलावा दो लाख स्कूल भवन की फैसिंग तथा डेढ लाख बलग पंचायत भवन निर्माण के लिए दी। इसके अलावा शाम के समय जिला महासू के अध्यक्ष अजय श्याम ने एकादशी मेले में मुख्यअतिथि के रूप में शिरकत की। कार्यक्रम में लोक कलाकारों के अलावा करयाले का भी आयोजन किया गया जिसमें कई स्थानीय लोक कलाकारों ने समां बांधा। सांसद सुरेश कश्यप ने कहा कि केंद्र सरकार जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ लोगों तक पहुंचाने के लिए वचनवद्व है और सरकार द्वारा इस दिशा में कई महत्वपूर्ण कदम उठाए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि केंद्र में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार दोबारा बनने से देश को और मजबूती मिली है। उन्होंने कहा कि भारत का नाम आज विश्व के अन्य देशों के सामने उंचा हुआ है और हर क्षेत्र में देश आगे बढ़ रहा है। उन्होंने हाल ही में माननीय सर्वोच्च न्यायालय द्वारा राम मंदिर निर्माण पर आए फैसले का भी स्वागत किया है और कहा कि न्यापालिका का यह फैसला किसी एक कम्युनिटी के लिए भी देश हित में दिया गया फैसला है जिसे सभी ने स्वीकार किया है। उन्होंनें इसके अलावा स्थानीय लोगों को आश्वासन देते हुए विकास कार्य को लेकर क्षेत्र की समस्याओं को उनके समक्ष लाने का भी आग्रह किया और कहा कि अपने क्षेत्र की जो भी समस्याएं हो वो उनके समक्ष लाए जिससे कि वो संसद में लोगों की आवाज को उठा सके। उन्होंने कहा कि केंद्र व प्रदेश सरकार द्वारा कई जनकल्याणकारी योजाओं को चलाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि वरिष्ठ नागरिक समाज का एक संवेदनशील अंग है उन्हें बेहतर सामाजिक सुरेक्षा प्रदान करने के लिए सरकार ने ऐसे वरिष्ठ नागरिकों जिन्हें कोई अन्य पैंशन प्राप्त नहीं हो रही है की वृद्वापैंशन की आयु सीमा को बिना किसी आयु सीमा के 80 से घटाकर 70 वर्ष किया गया है। इन निर्णयों से सरकार की प्रदेश के विकास को गति देने और जनता को जवाबदेह एवं संवेदनशील शासन सुनिशिचत करने की प्रतिबद्वता झलकती है। इससे पहले बलग पहुंचने पर उनका स्थानीय मंदिर कमेटी के लोगों द्वारा भव्य स्वागत किया गया। जबकि इसके अलावा सैंज आदि में भी सांसद सुरेश कश्यप को जोरदार स्वागत हुआ। उनके साथ  वशेष रूप से संसदीय क्षेत्र के सुरेश शर्मा ठियोग भाजपा मंडल  ध्यक्ष दुनीचंद कश्यप के अलावा कंवर हरनाम सिंह प्रेम शर्मा भाजपा नेता सत प्रकाश वर्मा रमेश खाची सैंज पंचायत के प्रधान राजेंद्र शर्मा आदि के अलावा कई अन्य  पस्थित थे।

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App