30 क्विंटल लकड़ी से लदी जीप जब्त

By: Nov 18th, 2019 12:22 am

गरली – उपमंडल नादौन के निकटवर्ती क्षेत्र चंबापत्तन में वन विभाग द्वारा बिना अनुमति एक ट्राले में ले जाई जा रही करीब 30 क्विंटल लकड़ी पकड़ने में सफलता हासिल की है। वन परिक्षेत्र अधिकारी ज्वालामुखी प्रेम चंद सैणी की अगवाई में शमां कुमारी, सुरेश कुमार सहित रविंद्र आदि की टीम ने शनिवार देर सायं यहां नाका लगा लगा रखा था। इस दौरान जब उन्होंने निरीक्षण के लिए ट्राले को रोका, तो चालक अरुण कुमार पुत्र मदन लाल निवासी गांव सदवां गरली इसके बारे में जरूरी दस्तावेज नहीं दिखा सका। उसके बाद इस ट्राले को लकड़ी सहित जब्त कर लिया गया। वन परिक्षेत्र अधिकारी प्रेम चंद सैणी ने बताया कि यह लकड़ी आरोपियों द्वारा होशियारपुर ले जाई जा रही थी। उन्होंने बताया कि यह जापानी तूत की लकड़ी है। यदि जांच में यह सरकारी भूमि की लकड़ी पाई गई, तो इस पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी और यदि निजी भूमि से काटी गई होगी, तो बिना अनुमति ले जाने के आरोप में जुर्माना लगाया जाएगा। उन्होंने बताया कि काफी दिनों से शिकायत मिल रही थी कि हमीरपुर व कांगड़ा जिला के सीमावर्ती क्षेत्रों से इस तरह की हरकतों को कुछ लोगों द्वारा अंजाम दिया जा रहा है, जिस कारण पिछले दिनों से विभाग द्वारा इन क्षेत्रों में पूरी तरह से नाकाबंदी की जा रही है। उन्होंने यह कार्य करने वाले लोगों को सख्त चेतावनी दी है कि पकड़े जाने पर विभाग द्वारा उनके विरुद्ध सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App