3000 लोगों की आंखें जांचीं

यूके से आए परिवार ने ढाहे के कंग पैलेस में लगाया फ्री कैंप

श्रीआनंदपुर साहिब,नंगल –विश्व के अलग-अलग देशों में जाकर बसे पंजाबी परिवारों की ओर से अपनी जड़ों से जुड़कर जरूरतमंद लोगों की मदद करने के जतन किए जा रहे हैं। इसके साथ सामाजिक तौर जहां भाईचारा मजबूत हो रहा है, वही जरूरतमंद परिवारों को काफी सहायता भी मिल रही है। यह शब्द पंजाब विधानसभा के स्पीकर राणा केपी सिंह ने आंखों की जांच को लगाए गए कैंप के उद्घाटन मौके पर कहे। रविवार को गांव ढाहे के कंग पैलेस में सरदार सुरेंदर सिंह निज्जर यूके से आए परिवार द्वारा विशाल आंखों का कैंप लगाया गया। कैंप के दौरान जेपी आई हास्पिटल, एसएएस मोहाली के डा. जेपी सिंह की देखरेख में सहयोगी डाक्टरों की टीम पवन शर्मा व संजय मिश्रा की ओर से आंखों की जांच की गई। रविवार को इस कैंप में लगभग 3000 लोगों की आंखों की मुफ्त जांच की गई और दवाइयां भी दी गईं। इनमें से लगभग 450 मरीजों की शिनाख्त की गई, जिनके मुफ्त आपरेशन करके लैंस डाले जाएंगे। इस कैंप में 700 सिलाई मशीन, 50 ट्राई साइकिल, 40 व्हीलचेयर और 90 व्यक्तियों को कानों को सुनने वाली मशीनें दी गईं। इस मौके पर चेयरपर्सन जिला परिषद कृष्णा देवी, प्रेम सिंह, रमेश चंद्र, कमल देव जोशी, हकीम हरमिंदर पाल सिंह मिन्हास, महेंद्र पाल, कमल बैंस, सुरेंद्र सिंह निज्जर, ऐडी बेरी, तेजपाल सिंह निज्जर, हरमिंदर सिंह, एसएस मरोक, अरुण वीर सिंह निज्जर, सुखविंदर सिंह पुरेवाल और पीटर यूके से विशेष तौर पर शामिल थे।