40 ने हासिल की कराटे की कलर बैल्ट

By: Nov 17th, 2019 12:20 am

मंडी – हेमांग इंटरनेशनल कराटे फेडरेशन द्वारा दिल्ली पब्लिक स्कूल सुंदरनगर  में कलर बैल्ट और ब्लैक बेल्ट ग्रेडिंग परीक्षा का आयोजन किया गया। फेडरेशन के महासचिव, मुख्य प्रशिक्षक एवं टेक्निकल डायरेक्टर कयोशी जोगिंद्र सिंह आजाद की देखरेख में कलर बैल्ट परीक्षा शिहान ब्रिज लाल चौहान ने की। इस बारे में कयोशी जोगिंद्र सिंह आजाद ने बताया कि इस ग्रेडिंग परीक्षा में 40 प्रशिक्षुओं ने भाग लिया और ग्रेडिंग परीक्षा पास की। परीक्षा पास करने वाले प्रशिक्षुओं में लक्ष्य, कृषिका पुरी, वत्सल पुरी ने यलो बैल्ट, परमवीर सिंह सलवाणी ने ओरेंज बैल्ट, अमनप्रीत सिंह,  केशव, मयंक शर्मा, दिव्यांक शर्मा ने पर्पल बैल्ट, नक्श, प्रभनूर अरोड़ा, अभय, रणवीर भारद्वाज ने ग्रीन बैल्ट, अरुण सैणी, राहुल सैणी, पूर्वांश राघवा, शिवांश, शौर्य ने ब्लू बैल्ट, आयुष गौतम, अथर्व शर्मा, शिवांश गुलेरिया ने सनक्यू ब्राउन बैल्ट सान्निध्य जम्वाल, अर्णव दरोच, अभिनव जम्वाल ने नी क्यू ब्राउन बैल्ट, उदय कुमार सोहल ने इचि क्यू ब्राउन बैल्ट प्राप्त की। ब्लैक बैल्ट की परीक्षा पास करने वाले प्रशिक्षुओं के नाम वेदिता शर्मा, अंजलीका, अमन धीमान ने प्रथम डिग्री ब्लैक बैल्ट प्राप्त की । मास्टर ग्रेड में शिहान ब्रिज लाल चौहान ने 6वी डिग्री (रोकू डॉन) ब्लैक बैल्ट परीक्षा पास की। कयोशी जोगिंद्र सिंह आजाद ने बताया कि इस  कलर और ब्लैक बैल्ट ग्रेडिंग परीक्षा के आयोजन का उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों में मार्शल आर्ट को बढ़ावा देना तथा बच्चों और युवाओं में शारीरिक स्वस्थता, आत्म रक्षा और खेल के रूप में जागरूकता लाना रहा है, ताकि हमारे बच्चे व युवा जो कि हमारे देश का भविष्य हैं, वे सामजिक में बुराइयों जैसे नशाखोरी आदि से दूर रह कर एक अच्छे समाज के निर्माण में अपनी जिम्मेदारियों के प्रति जागरूक हो सकें। हेमांग इंटरनेशनल कराटे फेडरेशन के अध्यक्ष डा. केपी शर्मा, चेयरमैन बीरबल शर्मा, वाइस चेयरमैन मुरारी शर्मा, वरिष्ठ उपाध्यक्ष ब्रिज लाल चौहान, प्रकाश चंद, उपाध्यक्ष विशाल ठाकुर, महासचिव  एवं टेक्निकल डायरेक्टर कयोशी जोगिंद्र सिंह आजाद, संयुक्त सचिव देविंद्र कुमार आजाद, कोषाध्यक्ष राकेश कुमार, सदस्य आयुष ठाकुर तथा दिल्ली पब्लिक स्कूल प्रबंधन ने बधाई दी।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App