450 शिक्षकों ने जाना निष्ठा प्रोग्राम

By: Nov 21st, 2019 12:20 am

घुमारवीं – जिला बिलासपुर के घुमारवीं, झंडूता तथा स्वारघाट शिक्षा खंडों में बुधवार को शिक्षकों को निष्ठा प्रोग्राम की ट्रेनिंग का शुभारंभ किया गया। जिसके तहत तीन खंडों के चयनित स्कूलों में कार्यशालाओं का आयोजन किया गया। कार्यशालाओं में शिक्षकों को निष्ठा प्रोग्राम  के तहत ट्रेनिंग दी गई। इन कार्यशालाओं में प्राइमरी व अप्पर प्राइमरी के लगभग 450 शिक्षकों को ट्रेनिंग दी। जिला बिलासपुर के टीचर ट्रेनिंग इंचार्ज दिगविजय मल्होत्रा ने बताया कि जिला के तीन खंडों के शिक्षकों को निष्ठा कार्यक्रम के तहत ट्रेनिंग दी गई। जिसके तहत बुधवार को घुमारवीं तथा बरठीं में वीआरसी व डाइट की टीम ने शिक्षकों की कार्यशाला में (फ्री टे्रंनिंग सर्वे) लिंक के माध्यम से करवाया। मल्होत्रा ने बताया कि निष्ठा प्रोग्राम एक सामेकित कार्यक्रम है। जिसमें पहली कक्षा से आठवीं कक्षा तक पढ़ाने वाले शिक्षकों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है। उन्होंने बताया कि भारत सरकार के माध्यम से देशभर में निष्ठा प्रोग्राम के अंतर्गत 42 लाख शिक्षकों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है। उन्होंने बताया कि घुमारवीं शिक्षा खंड-दो के तहत पड़ने वाले राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला (छात्र) घुमारवीं, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला (छात्रा) तथा राजकीय प्राथमिक स्कूल पनोह में शिक्षकों को निष्ठा प्रोग्राम की ट्रेनिंग दी। इस दौरान रामलोक चौहान, महेंद्र सिंह, अनिल कुमार व रफी सहित वीआरसी स्टाफ भी मौजूद रहा।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App