500 ने दिया सर्च स्कॉलरशिप टेस्ट

By: Nov 25th, 2019 12:28 am

एसआर विद्या मंदिर के मंडी-नेरचौक कैंपस में 20 स्कूलों के छात्रों ने दिखाया हुनर

मंडी –मंडी शहर के प्रतिष्ठित कोचिंग संस्थान एसआर विद्या मंदिर में मंडी व नेरचौक कैंपस में आठवीं जीनियस सर्च स्कालरशिप प्रथम चरण की परीक्षा आयोजित की गई, जिसमें मंडी में 300 व नेरचौक में 200 विद्यार्थियों ने भाग लिया। संस्थान के निदेशक दिग्विजय सिंह ने बताया कि यह परीक्षा सातवीं से 12वीं कक्षा तक आयोजित हुई, जिसमें जिला के बीस स्कूलों ने भाग लिया। उन्होंने बताया कि परीक्षा का उद्देश्य प्रतिभाशाली विद्यार्थियों को तलाशना व उन्हें आने वाले समय में कंपीटेटिव परीक्षाओं में चयनित करवाना है। उन्होंने बताया कि इस परीक्षा के प्रथम चरण में क्वालिफाई विद्यार्थी 25 दिसंबर से दूसरे चरण की परीक्षा में भाग लेंगे। उन्होंने बताया कि इस परीक्षा के तीन-तीन टॉपरों को नकद पुरस्कार व अन्य विद्यार्थियों को संस्थान में चल रहे कोर्सों में स्कॉलरशिप प्रदान की जाएगी, जिनमें जमा दो कक्षा में प्रथम पुरस्कार पांच हजार रुपए, द्वितीय 2500 रुपए और तृतीय 1500 रुपए व 7वीं से 10वीं कक्षा के प्रथम दो हजार, द्वितीय 1500 व तृतीय एक हजार रुपए नकद पुरस्कार व स्कालरशिप प्रदान की जाएगी। उन्होंने बताया कि आज के इस प्रतिस्पर्धा वाले समय में कड़ी मेहनत से लक्ष्य हासिल होते हैं। आजकल संस्थान में रिवीजन बैच 8वीं कक्षा से 12वीं कक्षा तक चल रहे हैं। उन्होंने बताया कि नीट व जेईई मेन 2020 के क्रैश कोर्स के लिए जो भी 20 फरवरी, 2020 से पहले पंजीकरण करवाता है, उसे फीस में 20 प्रतिशत छूट दी जाएगी। संस्थान से सभी प्रतियोगी परीक्षाओं की जानकारी ली जा सकती है। संस्थान ऑनलाइन फार्म भरवाने के लिए मुफ्त में सेवा प्रदान कर रहा है। उन्होंने प्रथम व दूसरे चरण की परीक्षा के लिए विद्यार्थियों को शुभकामनाएं दीं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App