54 वाहनों का चालान काट वसूले 23 हजार

नालागढ़ –आरटीओ नालागढ़ ने औद्योगिक क्षेत्र बीबीएन में यातायात नियमों को धत्ता बताने वाले वाहन चालकों पर कड़ा शिकंजा कसा। इस टीम ने क्षेत्र के अलग-अलग जगहों में कार्रवाई करते हुए दो पहिया से लेकर सरकारी व निजी बसों, ट्रकों, ट्रालों, कंटनेर सहित अन्य बड़े ऐसे 156 वाहनों की जांच की, जिसमें से खामियां पाए जाने पर 54 वाहनों के चालान काटकर मौके पर ही 23,200 रुपए जुर्माना राशि वसूल की है। परिवहन विभाग का कहना है कि यातायात नियमों की अवहेलना करने और दस्तावेज पूर्ण न करने वाले वाहनों के खिलाफ यह कार्रवाई लगातार जारी रहेगी। इस दौरान आरटीओ ने प्रदेश सरकार के 15 नवंबर से 15 दिसंबर तक चल रहे नशामुक्ति अभियान के तहत वाहन चालकों को जागरूक किया गया और नशे के सेवन से दूर रहने का आह्वान किया गया। जानकारी के अनुसार आरटीओ नालागढ़ रविंद्र शर्मा की अगुवाई वाली टीम ने औद्योगिक क्षेत्र बीबीएन के अलग अलग हिस्सों में जाकर वाहनों पर कार्रवाई की और अनियमितताएं पाए जाने पर वाहनों पर कड़ी कार्रवाई करते हुए उनके चालान भी काटे। इस दौरान आरटीओ की टीम ने वाहन चालकों को यातायात नियमों की जानकारी दी, वहीं दोपहिया वाहन चालकों को हेल्मेट पहनने के प्रति जागरूक किया। टीम द्वारा क्षेत्र के अलग-अलग हिस्सो में कार्रवाई करते हुए ऐसे 156 वाहनों की जांच की और खामियां पाए जाने पर 54 वाहनों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करते हुए चालान काटे और मौके पर ही राजस्व वसूल किया गया। आरटीओ नालागढ़ रविंद्र शर्मा ने बताया कि टीम द्वारा की गई कार्रवाई में 156 वाहनों की जांच की, जिसमें से अनियमितताएं पाए जाने पर 54 वाहनों के चालान काट कर मौके पर ही 23,200 रुपए का जुर्माना वसूला है। उन्होंने कहा कि यातायात नियमों की अवहेलना करने वाले वाहन चालकों को कतई नहीं बख्शा जाएगा।