56 प्रशिक्षणार्थियों को प्रमाण पत्र बांटे

बीबीएन – औद्योगिक कस्बे नालागढ़ के तहत ग्राम पंचायत घर सनेड़ में फुजीकावा पावर (ओकाया पावर कपनी) द्वारा संचालित फ्री फुजीकावा स्किल डिवेलपमेंट सेंटर से छह माह का कंप्यूटर कोर्स पास करने वाले 56 प्रशिक्षणार्थियों को प्रमाण पत्र वितरित किए गए। पंचायत के प्रधान धीरेंद्र सिंह व आशिमा फाउंडेशन दिल्ली की सचिव मोनिका सिंघानिया ने प्रशिक्षणार्थियों को प्रमाण पत्र बांटे। ग्राम पंचायत प्रधान धीरेंद्र सिंह ने कहा कि फुजीकावा पावर क पनी द्वारा खेले गए स्किल डिवेलपमेंट सेंटर में फ्री क पयूटर कोर्स करवाया जाता है, जिससे लड़के-लड़कियों को लाभ मिल रहा है। उन्होंने कंपनी प्रबंधन के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि कंपनी द्वारा गरीब बच्चों को शिक्षा दिलाने और गरीब परिवारों की लड़कियों की शादी में मदद की जाती है। फुजीकावा पावर (ओकाया पावर कंपनी) के मालिक एवं नालागढ़ उद्योग संघ केे अध्यक्ष सुबोध गुप्ता ने कहा कि क पनी द्वारा सीएसआर के तहत सनेड़ व पंजैहरा में 2 स्किल डवल्पमैंट सेंटर खोले गए है, जिनसे अब तक करीब 450 प्रशिक्षणार्थियों को फ्री में कंप्यूटर प्रशिक्षण दिया जा चुका है। इसके अलावा रक्तदान शिविर, गरीब बच्चों को शिक्षा दिलाना, गरीब लड़कियों की शादी में सहयोग करना, रेडक्रास सोसायटी को सहयोग करना, गौशालाओं को सहयोग करना, पेयजल सुविधा, सामुदायिक भवन निर्माण, संपूर्ण स्वच्छता व पौधरोपण अभियान आदि कई कार्यक्रम शुरू किए गए है। इस दौरान क पनी के अधिकारी, कंप्यूटर शिक्षक, पंचायत सदस्य सुनील राणा, पंचायत सचिव विजेंद्र सिंह आदि मौजूद थे।