563 हुई मतदान केंद्रों की संख्या

By: Nov 15th, 2019 12:20 am

नाहन – नाहन ए 14 नवंबर. नए मतदान केंद्र खोलने, मतदान केंद्रों के भवनों की स्थिति में परिवर्तन और मतदान केंद्रों के युक्तिकरण के बाद सिरमौर जिला के सभी पांच विधानसभा क्षेत्रों के लिए तैयार की गई मतदान केंद्रों की सूचियों को लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 की धारा 25 के तहत भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशों के मुताबिक अंतिम रूप से प्रकाशित कर दिया गया है। जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त डा. आरके परुथी ने बताया कि 55.पच्छाद, 56.नाहन, 57. श्रीरेणुकाजी, 58.पांवटा और 59. शिलाई विधान सभा क्षेत्रों के मतदान केंद्रों के अंतिम प्रकाशन के बाद अब जिले में मतदान केंद्रों की कुल संख्या 563 हो गई है। युक्तिकरण से पहले यह संख्या 560 थी। श्री रेणुकाजी में एक जबकि शिलाई में दो मतदान केंद्र जुड़े हैं। उन्होंने यह भी कहा कि अंतिम रूप से प्रकाशित मतदान केंद्रों की सूची निशुल्क निरीक्षण के लिए जिला निर्वाचन कार्यालय नाहन के अलावा उपमंडलीय निर्वाचन कार्यालय राजगढ़, पांवटा साहिब, नाहन, संगड़ाह और शिलाई के अलावा जिले के तहसीलदार और नायब तहसीलदार के कार्यालयों में भी उपलब्ध है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App