60 साल हो शिक्षकों की रिटायरमेंट एज

By: Nov 29th, 2019 12:02 am

पंचकूला – स्कूल संयुक्त शिक्षक संघ, संबंधित हरियाणा कर्मचारी महासंघ के पदाधिकारी व अध्यापक नेता शिक्षा मंत्री चौ. कंवर पाल गुज्जर को उनके निवास स्थान पर मिले। संघ के सदस्यों व अध्यापक नेताओं ने माननीय शिक्षा मंत्री को पुष्पगुच्छ देकर उनका अभिनंदन किया तथा शिक्षा मंत्री बनने पर उन्हें बधाइयां दी। शिक्षा मंत्री ने सभी अध्यापक साथियों का धन्यवाद किया व उनसे शिक्षा सुधार पर चर्चा की। अध्यापकों ने शिक्षा मंत्री को अपनी कुछ मुख्य मांगों से भी अवगत करवाया, जिसमें सभी ने एकमत होकर रिटायरमेंट आयु 60 वर्ष करने की बात रखी और उन्हें यह दलील भी दी कि रिएंप्लाइमेंट आयु 65 वर्ष है। हरियाणा के पड़ोसी राज्यों में रिटायरमेंट आयु 60 वर्ष व 62 वर्ष है। इसलिए हरियाणा में भी रिटायरमेंट आयु 60 वर्ष कर देनी चाहिये। माननीय शिक्षा मंत्री ने आश्वासन दिया है कि राज्य में शिक्षकों की सभी जायज मांगों पर उनके साथ मिलजुल कर विचार विमर्श किया जाएगा किया जाएगा। वरिष्ठ अध्यापक नेता प्रदीप सरीन ने भी मंत्री को आश्वासन दिया कि सभी अध्यापक भी हरियाणा के राजकीय स्कूलों में शिक्षा के स्तर को और सुधारने के लिए भरपूर प्रयास करेंगे। गत वर्षो में राजकीय स्कूलों का इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलेपमेंटए विद्यार्थियों की संख्या व शिक्षा का स्तर में सकारात्मक परिवर्तन देखने को आ रहे हैं अध्यापक इसको और भी बढि़या करने के लिए प्रयासरत है। अध्यापक नेता यशपाल ढांडा ने कैशलेस मेडिकल सुविधा को को और अधिक बेहतर बनाने के लिए अपने सुझाव रखे तथा अध्यापकों का मकान किराया भत्ता का बकाया व मकान किराया भत्ता नई दरों से देने  की मांग को उठाया। विद्यालयों में रिक्त पदों को भरने, मुखिया रहित विद्यालयों को मुखिया देनेए त्वरित व समयबद्ध पदोन्नती करने की मांग रखी। इस मौके पर निरंजन सिंह, विनोद जिंदल, अनिल कांबोज, रमेश शर्मा, कुलवंत सिंहए गुरमीत सिंह, संजय गर्ग, राजेंद्र अत्री, राजेश बक्करवाला संदीप गुप्ता, रविंद्र कांबोज, विजय धीमानए जयदेव आर्य, राम प्रसाद शास्त्री, सुनील शर्मा, जगदीप कालिया, कुलवंत सिंह, परमजीत सिंह, विजय धीमान, धर्मवीर सिंह व तलविंदर गोस्वामी मौजूद रहे।

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App