609 ने क्लीयर किया ग्राउंड

सेना भर्ती रैली के दूसरे दिन 4496 पंजीकृत युवाओं में से मैदान में पहुंचे 3919 कैंडीडेट

पालमपुर –हरी वर्दी पहनने का जज्बा लिए सेना भर्ती रैली के दूसरे दिन प्रदेश कृषि विश्वविद्यालय के मैदान में पहुंचे करीब चार हजार युवाओं में से छह सौ अधिक ने फिजिकल टेस्ट पास किया। 12 से 22 नवंबर तक कांगड़ा और चंबा के युवाओं के लिए आयोजित की जा रही सेना भर्ती रैली के दूसरे दिन के लिए जिला कांगड़ा के नूरपुर के 2038, फतेहपुर के 1483, बड़ोह के 420 और थुरल के 171 तथा चंबा जिला के पांगी के 48, भलेई 38, होली के 29 व भरमौर के 269 सहित कुल 4496 युवाओं को एडमिट कार्ड जारी किए गए थे। जानकारी के अनुसार इनमें से 3919 प्रतिभागी ही रैली के लिए पहुंचे जिसमें से 609 फिजिकल टेस्ट में पास हुए हैं। पहले दो दिन में कुल पंजीकृत 8646 युवाओं में से 7516 रैली में भाग लेने के लिए पहुंच चुके हैं, जिनमें से 1206 ने पहली बाधा को पार कर लिया है। गुरुवार की रैली के लिए जिला कांगड़ा के जवाली के 1837, शाहपुर के 855, धर्मशाला के 888 और जसवां के 247 तथा जिला चंबा के चुराह के 857 सहित कुल 4684 युवाओं को एडमिट कार्ड जारी किए गए हैं। जबकि 15 नवंबर को जिला कांगड़ा के इंदौरा के 1053, कांगड़ा के 1094, नगरोटा बगवां के 820 और ज्वालामुखी के 739 तथा जिला चंबा के भटियात के 831 युवाओं से सहित कुल 4537 युवाओं के रैली में भाग लेने की संभावना है। कांगड़ा व चंबा जिला की विभिन्न तहसीलों व सब तहसीलों के पंजीकृत युवाओं की भर्ती रैली 18 नवंबर को संपन्न हो जाएगी तथा 19 से 22 नवंबर तक मेडिकल टेस्ट होंगे।