61 करोड़ से संवरेगी सुलाह की सड़कें

By: Nov 23rd, 2019 12:20 am

पनापर-खोली में स्वास्थ्य मंत्री विपिन परमार ने किया ताहल खड्ड पर पुल और सड़क का भूमिपूजन

पालमपुर सुलाह विधान सभा क्षेत्र में सड़कों के निर्माण और रख.रखाब पर 61 करोड़ रुपए व्यय किए जा रहे हैं। यह जानकारी स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री विपिन सिंह परमार ने शुक्रवार को सुलाह विधानसभा क्षेत्र के पनापर-खोली गांव में दो करोड़ 10 लाख रुपए की लागत से बनने वाले ताहल खड्ड पर 30 मीटर स्पैन पुल और गांव को जोड़ने वाली सड़क का भूमिपूजन करने के उपरांत दी। उन्होंने कहा कि सुलाह हलके सभी पंचायतों को पक्की सड़कों से जोड़ दिया गया है और हलके के प्रत्येक गांवों को भी जीप योग्य सड़क सुविधा से जोड़ने के लिए गंभीर प्रयास किए जा रहे हैं। सुलाह विधानसभा क्षेत्र में प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना पर 15 करोड़ 72 लाख, नाबार्ड में 41 करोड़ 59 लाख और मुख्यमंत्री ग्रामीण सड़क योजना में 122 लाख रुपए के कार्य जारी हैं। इस अवसर उन्होंने पनापर-खोली गांव में पेयजल के सुधार के लिए साढ़े तीन लाख से लगाए गए विद्युतिकृत नलकूप का लोकार्पण भी किया। उन्होंने कहा कि ताहल खड्ड पर पुल और पनापर-खोली के लिए सड़क के निर्माण होने से यहां के लोगों की वर्षों पुरानी मांग पूरी होगी। प्रदेश में जनवरी से मार्च माह तक एक बार फिर हिमकेयर कार्ड बनाए जाएंगे। उन्होंने कहा कि जिन्होंने हिमकेयर कार्ड अभी नहीं बनाए हैं, इसका लाभ प्राप्त कर सकते हैं। प्रदेश इसी माह से सहारा योजना भी आरंभ की जा रही है, जिसमें आठ गंभीर बीमारियों से ग्रसित लोगों की सहायता के लिए दो हजार रुपए प्रति माह के हिसाब से 24 हजार प्रतिवर्ष दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि पनापर.खोली में फुट ब्रिज की रिपेयर के लिए पांच लाख औरे पनापर हार में पेयजल सुधार के लिए एक ओवर हैड टैंक बनाने की घोषणा की।

कार्यक्रम में इन्होंने भरी हाजिरी

कार्यक्रम में सुलाह के मंडलाध्यक्ष देशराज शर्मा, संजीव धरवाल, हरिदत शर्मा, जिला परिषद सदस्य कंचन चौधरी, स्थानीय प्रधान दिनेश परिहार, उपप्रधान मंजीत कुमार, महेंद्र सिंह, राकेश कुमार, शांता कुमार, सूबेदार प्रीतम सिंह, कृपाल ंिसंह, महेंद्र सिंह, अनिल राणा, एसडीएम धीरा विकास जम्वाल, अधिशाषी अभियंता लोक निर्माण मुनीष सहगल, अधिशाषी अभियंता विद्युत प्रीतम कपूर, तहसीलदार पालमपुर वेद प्रकाश, सीडीपीओ विजय शर्मा सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी और क्षेत्र के गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App