63 होनहारों पर धनवर्षा…135 को मेडल

नूरपुर पब्लिक स्कूल में वार्षिक समारोह के दौरान हिमोत्कर्ष ने दी शाबाशी, 50200 रुपए के नकद पुरस्कार

नूरपुर -हिमोत्कर्ष साहित्य, संस्कृति एवं जन कल्याण परिषद की नूरपुर इकाई ने रविवार को नूरपुर पब्लिक स्कूल में अपना वार्षिक समारोह धूमधाम से मनाया गया। इस समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में एसडीएम डा. सुरेंद्र ठाकुर ने शिरकत की जबकि समारोह की अध्यक्षता हिमोत्कर्ष संस्था की नूरपुर इकाई के अध्यक्ष एमएल कौंडल ने की । संस्था के अध्यक्ष एमएल कौंडल ने मुख्य अतिथि सहित अन्य गणमान्य व्यक्तियों का स्वागत किया जबकि संस्था के महासचिव सुभाष शर्मा ने वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत की । इस अवसर पर मुख्यातिथि ने कहा कि विद्यार्थी जीवन मे कड़ी मेहनत करें और सफलताओं की ऊंचाइयों पर पहुंचे। उन्होंने विद्यार्थियों को सफलता के कई टिप्स दिए और अपने आप पर विश्वास करने की सलाह दी। उन्होंने प्रतिदिन लक्ष्य निर्धारित कर आगे बढ़ने की सलाह भी दी। इस मौके पर हिमोत्कर्ष साहित्य, संस्कृति एवं जनकल्याण परिषद की नूरपुर इकाई द्वारा आयोजित छात्रवृत्ति प्रतियोगिता के विजेता 63 छात्र-छात्राओं को 50 हजार 200 रुपए के नकद पुरस्कार व 135 छात्रों को रजत पदक भेंट कर पुरस्कृत किया। इस मौके पर हिमोत्कर्ष संस्था द्वारा आयोजित क्विज कंपीटीशन में नूरपुर पब्लिक स्कूल पहले, टैगोर मॉडल स्कूल रैहन दूसरे व तृप्ता पब्लिक स्कूल चलबाड़ा तीसरे स्थान पर रहा।  नुक्कड़ नाटक प्रतियोगिता में बीटीसी स्कूल नूरपुर व कॉमेट मेंसा पब्लिक स्कूल देहरी ने पहला,  नूरपुर पब्लिक स्कूल व रोज पब्लिक स्कूल सुल्याली ने दूसरा तथा आदर्श भारतीय पब्लिक स्कूल जसूर ने तीसरा स्थान हासिल किया । ग्रुप डांस में  नूरपुर पब्लिक स्कूल पहले, रोज पब्लिक स्कूल सुल्याली दूसरे स्थान पर व मोनाल अंबिका मेमोरियल पब्लिक स्कूल बौढ़ तीसरे स्थान पर रहा।  छात्रों की वालीबाल में नूरपुर पब्लिक स्कूल की टीम प्रथम, रोज पब्लिक स्कूल सुल्याली की टीम द्वितीय व राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल हटली जम्बालां की टीम तृतीय स्थान पर रही।  छात्राओं की वालीबाल प्रतियोगिता में नूरपुर पब्लिक स्कूल पहले, टैगोर मॉडल वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल रैहन दूसरे व बीटीसी स्कूल नूरपुर  तीसरे स्थान पर रहा। अंत में मुख्यातिथि ने सभी खिलाडि़यों को सम्मानित किया। इस मौके पर संस्था के पदाधिकारी एमएल कौंडल, सुभाष शर्मा, राजीव पठानिया, आरके शर्मा, एचएल आचार्य, संजय सौगुनी, अशोक शर्मा, अरविंद डोगरा, राजिंद्र शर्मा, सोमराज गर्ग, संजय शर्मा, अजय शर्मा व नरोत्तम धीमान आदि उपस्थित थे।