700 नन्हे वैज्ञानिकों के मॉडल देख बिलासपुर हैरान।

By: Nov 13th, 2019 2:19 pm

बिलासपुर के गल्र्ज सीनियर सकेंडरी स्कूल में बुधवार से राज्यस्तरीय बाल विज्ञान सम्मेलन का आगाज हो गया। इसका शुभारंभ बिलासपुर के उपायुक्त राजेश्वर गोयल ने किया। जिलाधीश ने सभी ग्यारह जिलों से आए प्रतिभागियों द्वारा लगाए गए मॉडलों का अवलोकन किया और छात्रों से मॉडलों के बारे में विस्तृत जानकारी ली। इसके बाद गल्र्ज स्कूल ग्राउंड में आयोजित कार्यक्रम में बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। जिला विज्ञान पर्यवेक्षक अमृत महाजन ने बताया कि इस सम्मेलन में प्रदेश भर से 700 विद्यार्थी भाग ले रहे हैं। अकेले बिलासपुर जिला से ही 80 आयोजक सदस्य इस आयोजन को सुचारू रूप से करने के लिए हर वक्त तत्पर हैं। किसी को कोई असुविधा न हो, इसके लिए व्हाट्सऐप पर हेल्पलाइन ग्रुप भी चलाया गया है। उन्होंने बताया कि समापन पर 16 नवंबर को शिक्षा मंत्री सुरेश भारद्वाज बतौर मुख्यातिथि शिरकत करेंगे और होनहार बच्चों का मार्गदर्शन करने के साथ ही उन्हें सम्मानित भी करेंगे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App