80 खिलाड़ी उतरे मैदान में

By: Nov 21st, 2019 12:20 am

सुजानपुर  – सैनिक स्कूल सुजानपुर की तीन दिवसीय वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का बुधवार को शुभारंभ हो गया। इस खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारंभ स्कूल उपप्राचार्य विंग कमांडर जसकरण सिंह परमार द्वारा किया गया। वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता में स्कूल के करीब 80 छात्र खिलाड़ी भाग ले रहे हैं। स्कूल प्रांगण में आयोजित तीन दिवसीय खेल प्रतियोगिता में दौड़, शॉटपुट, लांगपुट, हाई जंप एवं अन्य साहसिक खेलें करवाई जाएंगी। 20 से 22 नवंबर तक आयोजित इस खेलकूद प्रतियोगिता का समापन विजेता खिलाडि़यों को सम्मानित करने के साथ-साथ होगा। शुभारंभ पर पहुंचे स्कूल प्राचार्य ने इस खेलकूद प्रतियोगिता का विधिवत शुभारंभ किया और अपने संदेश में छात्र खिलाडि़यों को खेल को खेल की भावना से खेलने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि जब दो खिलाड़ी मैदान में उतरते हैं, तो एक जीत और एक को हार मिलती है। हार स्वीकार करने वाला खिलाड़ी उस हार को आने वाली खेलों में जीत में तबदील करें। ऐसी प्रेरणा उस हार से लेनी चाहिए। इस मौके पर स्कूल स्टाफ खेलकूद कोच एवं अन्य कर्मी उपस्थित रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App