90 समस्याओं का मौके पर हल

By: Nov 25th, 2019 12:29 am

दलाश में सजा जनमंच, वन मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर ने की कार्यक्रम की अध्यक्षता

आनी –आम लोगों की समस्याओं के त्वरित समाधान के लिए प्रदेश सरकार द्वारा आरंभ किए गए जनमंच कार्यक्रम के तहत कुल्लू जिला का 15वां जनमंच रविवार को आनी विधानसभा क्षेत्र के गांव दलाश में आयोजित किया गया। राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला दलाश के परिसर में आयोजित इस कार्यक्रम की अध्यक्षता वन मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर ने की। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार के महत्त्वाकांक्षी कार्यक्रम जनमंच के माध्यम से आम लोगों को बहुत बड़ी राहत मिली है। उन्हें अपनी समस्याएं सीधे सरकार तक पहुंचाने और इनके त्वरित समाधान की बहुत बड़ी सुविधा मिल रही है।    कार्यक्रम के दौरान क्षेत्र की दस ग्राम पंचायतों की कुल 105 जनसमस्याओं की सुनवाई की गई। इनमें से 75 जनसमस्याएं पहले ही ई. समाधान सॉफ्टवेयर पर अपलोड कर दी गई थीं, जबकि करीब 30 शिकायतें लोगों ने मौके पर ही वन मंत्री के समक्ष रखीं। गोविंद सिंह ने लगभग 90 समस्याओं का निपटारा मौके पर ही कर दिया, जबकि अन्य समस्याओं के अतिशीघ्र निपटारे के लिए संबंधित विभागों के अधिकारियों को निर्देश जारी किए। वन मंत्री ने दलाश की आधा दर्जन पंचायतों की बिजली की समस्या के समाधान के लिए अधिकारियों को 22केवी सब-स्टेशन के निर्माण में तेजी लाने तथा इसे 31 मार्च तक पूरा करने को कहा। उन्होंने दलाश डाकघर में इंटरनेट की समस्या का भी कड़ा संज्ञान लिया।  इस मौके पर आनी के विधायक किशोरी लाल सागर ने वन मंत्री का स्वागत किया तथा आनी विस क्षेत्र में विभिन्न विकास कार्यों के लिए फोरेस्ट क्लीयरेंस के मामलों की प्रक्रिया को प्राथमिकता के आधार पर पूर्ण करवाने का आग्रह किया। जनमंच कार्यक्रम में एपीएमसी के चेयरमैन अमर ठाकुर, उपायुक्त ऋचा वर्मा, एसपी गौरव सिंह, एसडीएम चेत सिंह, भाजपा मंडल अध्यक्ष महेंद्र ठाकुर और अन्य गणमान्य लोग भी उपस्थित रहे।

महिलाओं-छात्राओं को दी प्रोत्साहन राशि

आनी।  वन मंत्री ने मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के तहत रुकमणि,  अनिता देवी, लक्ष्मी देवी और पवीता देवी को 40 हजार  से लेकर 51 हजार रुपए की नकद राशि प्रदान की। अनमोल योजना के तहत प्रिया, त्रिशा, रूहानी कौशल,  अनन्या, अवनी कश्यप, वंशिका और नवया कश्यप को भी 10 हजार से लेकर 12 हजार रुपए तक की नकद राशि प्रदान की गई। सशक्त महिला योजना के तहत जिला कुल्लू में दसवीं की बोर्ड परीक्षा में पहले पांच स्थानों पर रही महिमा ठाकुरए रूपाली कैथए वंदनाए संध्याए रंजीता को पांच-पांच हजार रुपए रुपए की राशि देकर सम्मानित किया गया।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App