SC से बागियों के चुनाव लड़ने की इजाजत से कर्नाटक की सियासत दिलचस्प, बीजेपी को जीतनी होंगी 15 में 6 सीटें

By: Nov 13th, 2019 6:20 pm

नई दिल्ली/बेंगलुरू –  कर्नाटक के दल बदलुओं पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद राज्य का सियासी ‘नाटक’ दिलचस्प हो गया है। सुप्रीम कोर्ट ने आज विधायकों को अयोग्य करार देने के पूर्व स्पीकर के फैसले को बरकरार रखा पर अनिश्चितकाल तक चुनाव लड़ने पर पाबंदी हटा दी। इससे 17 अयोग्य विधायकों को बड़ी राहत मिली है और अब वे 5 दिसंबर को होने वाला उपचुनाव लड़ सकते हैं। आपको बता दें कि 17 में से 15 सीटों पर उपचुनाव हो रहे हैं क्योंकि 2 सीटों- मस्की और राजराजेश्वरी से संबंधित याचिकाएं कर्नाटक हाई कोर्ट में पेंडिंग हैं। उधर, सुप्रीम कोर्ट के फैसले से राज्य की सत्तारूढ़ पार्टी बीजेपी की टेंशन जरूर बढ़ने वाली है।

अभी क्या है स्थिति
दरअसल, नाटकीय घटनाक्रम के तहत कुछ महीने पहले अपने ही विधायकों के पाला बदलने से कांग्रेस और जेडीएस की गठबंधन सरकार गिर गई थी। विधानसभा में विश्वास मत हासिल करने में विफल रहने पर कुमारस्वामी सरकार ने इस्तीफा दे दिया था। स्पीकर ने 17 विधायकों को अयोग्य करार दिया तो बीजेपी ने आसानी से सरकार बना ली। हुआ यूं कि विधायकों को अयोग्य करार देने के बाद 224 सदस्यों वाली विधानसभा की संख्या 207 हो गई और बहुमत 104 पर आ गया। बीजेपी के पास 106 विधायकों का समर्थन था, जिसमें उसके 105 थे और एक अन्य। ऐसे में उसकी सरकार बनने में कोई दिक्कत नहीं हुई।

BJP में शामिल होंगे 17 बागी? यह बोले येदि
इस बीच कर्नाटक के सीएम बीएस येदियुरप्पा ने कहा, ‘मैं सुप्रीम कोर्ट के फैसले का स्वागत करता हूं। मुझे यकीन है कि हमलोग सभी 17 विधानसभा सीटों पर होनेवाले उपचुनाव में जीतेंगे।’ जब उनसे यह पूछा गया कि क्या ये 17 बागी विधायक बीजेपी में शामिल होंगे, येदियुरप्पा ने कहा, ‘कृपया शाम तक इंतजार करें। मैं उनलोगों और नैशनल लीडरशिप से बात करूंगा। हमलोग शाम में उचित फैसला लेंगे।’

उपचुनाव बाद ऐसा होगा समीकरण
15 सीटों पर उपचुनाव होंगे तो विधानसभा की संख्या भी बढ़ जाएगी और बहुमत का आंकड़ा भी। येदियुरप्पा सरकार को सत्ता में बने रहने के लिए 15 सीटों के उपचुनावों में बीजेपी के लिए हर हाल में 6 सीटें जीतना जरूरी हो गया है। इस समय विधानसभा का हाल देखें तो 207 सीटों में से बीजेपी+ के पास 106 सीटें हैं। 207+15 यानी 222 होगी विधानसभा सीटों की संख्या तो बीजेपी को बहुमत के लिए 112 सीटें चाहिए होंगी।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App