अंबोआ गोशाला में चारे का संकट

 संचालन गद्दीनशीन बाबा राकेश शाह ने सरकार से लगाई गुहार

दौलतपुर चौक-पंडित हरी शाह गोशाला अंबोआ गगरेट विधानसभा क्षेत्र की एक मात्र गोशाला है। इसका संचालन गद्दीनशीन बाबा राकेश शाह की अगवाई में किया जा रहा है। वर्तमान समय मे गोशाला में क्षमता से अधिक गोधन है। इस वजह से उक्त गोशाला चारे के संकट से जूझ रही है। गोशाला में लगभग 200 गोधन है और उनको प्रतिदिन दस क्विंटल तूड़ी के अलावा पांच क्विंटल हरे चारे की जरूरत है। गद्दीनशीन बाबा राकेश शाह ने बताया कि उक्त गोशाला आमजनमानस की सहायता पर आधारित है और गोशाला कमेटी को प्रतिदिन 15 क्विंटल और प्रति माह 450 क्विंटल जुटाना मुश्किल हो गया है। इसके अलावा सड़क दुर्घटनाओं में घायल गोधन के इलाज और दस कर्मचारियों के वेतन का एक लाख रुपए खर्चा अतिरिक्त है। उन्होंने बताया कि गो रक्षा के नाम पर चुनावी वादे तो किए जाते हैं, परंतु प्रदेश सरकार से गोशाला को कोई भी आर्थिक सहायता नहीं दी जा रही है, जो कि दुःखद है। उन्होंने मांग की है कि डेरा अंबोआ गोशाला के लिए पूर्व में की गई घोषणानुसार पशु एंबुलेंस शीघ्र प्रदान की जाए और पक्के रास्ते का निर्माण किया जाए।